Top Powerful Electric Scooters : सिंगल चार्ज पर 236 किमी रेंज का दावा

0
276
Top Powerful Electric Scooters

नई दिल्ली : Top Powerful Electric Scooters : इस समय इंडियन मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद है,

जहां आपको एडवांस टेक्नॉलाजी, फीचर्स और हाई रेंज से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनने का विकल्प मिलेगा.

अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो नीचे दिए गए ई-स्कूटरों के बारे में जरूर पढ़ें.

Top Powerful Electric Scooters : Ola S1 And S1 Pro

रेंज- 181 किमी

ओला इलेक्ट्रिक एस1 की कीमत 99,999 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 1,21,999 रुपये है

यह स्कूटर 750W ट्रांसपोर्टेबल चार्जर के साथ आता है.

यह 2.9kWh की बैटरी पैक से लैस है.

, जो छह घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.

भारत में ओला 2 वेरिएंट में उपलब्ध है ओला एस-1 और ओला एस2 प्रो.

Ola S1 Pro में 3.97 kWh का बैटरी पैक है, जो 11 bhp की पॉवर और 58 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड हैं – नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर.

ओले इलेक्ट्रिक को एक बार चार्ज करने पर 181 किमी तक की राइडिंग रेंज का दावा किया जाता है।

ओला एस1 115 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है और

वहीं 3 सेकंड में ये स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ता है.

Top Powerful Electric Scooters : Ather 450X

रेंज- 116 किमी

एथर 450X इलेक्ट्रिक पावर्ड स्कूटर 450 स्कूटर का अपडेट मॉडल है.

कीमत की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.13 लाख रुपये से लेकर 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

450X ई-स्कूटर 3.3 kW/6 kW बैटरी पैक से लैस है,

जो 26 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने सक्षम है.

Simple One

रेंज- 236 KM

कीमत- 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय देश में मौजूद सभी ई-स्कूटरों में सबसे अधिक रेंज देने के लिए जाना जाता है.

यह स्कूटर 4.8kWh बैटरी पैक से लैस है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें सात इंच के डिजिटल क्लस्टर, नेविगेशन फंक्शन, ब्लूटूथ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,

जियोलोकेशन आदि जैसे फीचर्स दिया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here