PM Interview:पीएम मोदी ने मंत्री अजय मिश्रा टेनी, यूपी के गुंडाराज पर विरोधियों को दिखाया आइना

0
64
PM interview

नई दिल्‍ली: PM Interview:प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के वाहन के कथित तौर पर किसानों को कुचलने के मामले में यूपी की योगी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है.

PM Interview:ANI की स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्‍यू के दौरान इस बारे में पूछे गए सवाल पर

पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी कमेटी बनाना चाहता था,

जांच के लए जो जज नियुक्ति करना चाहता था राज्‍य सरकार ने उसके लिए सहमति दी.

राज्‍य सरकार इस मसले में पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.

मामले में अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा अक्‍टूबर माह से जेल में है,

लेकिन पिता अजय मिश्रा टेनी अभी भी मंत्रिमंडल में हैं.

इस आरोप कि बीजेपी इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है, को मोदी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया.

सदन में विपक्ष को घेरने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं तथ्‍यों पर बात करता हूं,

मैं हमला करने वाली भाषा नहीं जानता हूं.

एक अन्‍य सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश के लोकतंत्र का ये सबसे पहला कर्तव्य बनता है

कि जनता के साथ संवाद करते ही रहना चाहिए, हम लगातार संवाद करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हैं.

देश की विविधता का सम्‍मान नहीं करने के विपक्ष के आरोप को लेकर पूछ गए सवाल पर,

PM Interview: पीएम ने कहा कि देश की प्रगति के लिए सभी क्षेत्रीय आंकाक्षाओं को पूरा करना होगा.

पीएम मोदी ने कहा, मैं भी एक सीएम था और राज्‍यों की आकांक्षाओं को समझता था.

पहले भारत आने वाले नेता केवल दिल्‍ली जाते थे लेकिन मैं उन्‍हें अलग राज्‍यों में ले गया.

मैं चीन के राष्‍ट्रपति को तमिलनाडु लेकर गया.

विदेश के अन्‍य नेताओं को भी देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में लेकर गया.

मैं सबको साथ लेकर चलने पर विश्‍वाास करता हूं

लेकिन दुर्भाग्‍य से आज कुछ नेता विविधता को एक-दूसरे के विरोध के लिए उपयोग कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी. हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी.


पीएम मोदी ने कहा, हम 2014 में जीते थे.

इसके बाद 2017 और 2019 में वोट दिया गया था.

इसलिए पुराने सिद्धांत (यूपी में कोई भी पार्टी लगातार चुनावों में अपनी जीत को नहीं दोहराती) को यूपी ने खारिज कर दिया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here