RRB NTPC Protest शांत नहीं हो रहा छात्रों का गुस्सा, रेल मंत्रालय ने स्थगित की परीक्षा

0
278
RRB NTPC Protest

पटना: RRB NTPC Protest: आरआरबी -एनटीपीसी रिजल्ट विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी बिहार में कई जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया.

आक्रोशित छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग लगा दी.

ट्रेन में लगी आग को काबू में पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ा.

पुलिस छात्रों को शांत करने की कोशिश कर रही है.

लेकिन आक्रोशित छात्रों पुलिस के नियंत्रण से भी बाहर हैं.

वहीं गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर छात्रों ने जमकर पथराव किया.

RRB NTPC Protest उग्र छात्रों ने कई ट्रेनों को निशाना बनाया और श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी भारी क्षति पहुंचाई.

वहीं जहानाबाद में छात्रों ने रेल ट्रैक को जाम किया और फिर पीएम मोदी का पुतला जलाया.

सरकार विरोधी नारे लगाए. पुलिस ने छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन इसमें विफल रही.

RRB NTPC Protest:रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी) परीक्षा के परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

रेल मंत्रालय ने आज रेलवे की दोनों परीक्षाओं एनटीपीएस और लेवल-1 को स्थगित कर दिया है.

रेल मंत्रालय ने कमेटी गठित की है जो कि परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेगी और इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

ये रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा.

पटना समेत कई जगहों पर सोमवार को भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था.

प्रदर्शन के कारण सोमवार को पटना में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था.

जिसके बाद मंगलवार को रेलवे की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था.

जिसमें कहा गया था कि इस तरह की दिशाहीन गतिविधियां करने वाले लोगों को रेलवे में भर्ती नहीं दी जाएगी.

गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों या नौकरी के इच्छुक अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here