Railway NTPC recruitment : छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
121
Railway NTPC recruitment

प्रयागराज:Railway NTPC recruitment:रेलवे की एनटीपीसी (नान टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था.

जहां छात्र नौकरी की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेन को रोकने की कोशिश की,

जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हो रहा था. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.

Railway NTPC recruitment: छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में एसएसपी प्रयागराज ने 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

वहीं कुछ असामाजिक तत्वों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये मामला सलोरी छोटा बघाड़ा का है. जहां छात्र नौकरी की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए.

और ट्रेन को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

पुलिस का कहना है कि छात्र रेलवे की संपत्ति को नुकसान पुहंचाने की कोशिश कर रहे थे

जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

इधर अनावश्यक बल प्रयोग का वीडियो वायरल हो गया,

जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

जिसके बाद इसमें शामिल कर्मियों पर गाज गिरी है.

एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने मामले पर कहा कि एक वीडियो (सोशल मीडिया पर) वायरल हो रहा था,

जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों (25 जनवरी को) को अनावश्यक बल प्रयोग करते देखा गया,

सभी 6 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Railway NTPC recruitment:एसएसपी ने बताया कि 25 जनवरी को छात्रों के वेश में करीब 1000 असामाजिक तत्व प्रयाग स्टेशन के पास जमा हो गए थे और कथित तौर पर रेलवे ट्रैक में आग लगा दी थी.

मामले में तीन मुख्य आरोपियों में से 2 गिरफ्तार कर लिए गए हैं,

वहीं अभी एक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होते ही विपक्ष के सभी नेताओं ने योगी सरकार को अपने निशाने पर ले लिया.

इस मामले में समाजवादी पार्टी और प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को जमकर घेरा है.

कहा जा रहा है कि छात्रों के खिलाफ इस बर्बर अत्याचार को तुरंत रोका जाना चाहिए.

सपा ने ट्वीट कर लिखा कि प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए

पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय.

हर कदम पर दमन करने वाली बीजेपी सरकार को युवा पलट देंगे इस बार.

युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा.

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है.

उन्होने ट्वीट में लिखा है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने हक की बात कह रहे छात्र-छात्राओं के साथ डबल इंजन सरकार की पुलिस का व्यवहार देखिए.

युवाओं के दमन के खिलाफ देश भर में इंकलाब होगा और बीजेपी का अहंकार चूर-चूर होगा.

युवा रोजगार का हक लेकर रहेंगे.

वहीं एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने लिखा प्रयागराज में पुलिस ने छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना और उनको पीटना बेहद निंदनीय है.

प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए.

युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here