UP Assembly Election 22 : बीजेपी ने 107 उम्मीदवारों में 60 फीसदी टिकट दिए OBC SC को

0
176
UP Assembly Election 22

लखनऊ: UP Assembly Election22:बीजेपी ने 107 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया हैं.योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होने हैं,

इनमें से 57 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया.

दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे हैं.

UP Assembly Election 22:बीजेपी ने 107 में से 21 नए चेहरों पर दांव लगाया है और 63 मौजूदा विधायकों पर फिर से विश्वास जताया है.

टिकट बंटवारे में BJP ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है.

बीजेपी ने 43 फीसदी सामान्य वर्ग को टिकट दिया है.

सामान्य वर्ग की एक सीट पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया है.

68 फीसदी उम्मीदवारों में दलित, अनुसूचित जाति और महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

जाति के आधार पर टिकटों की संख्या की बात करें तो 44 सीटों पर ओबीसी को टिकट दिया गया है.

19 सीटों पर अनुसूचित जाति और 10 सीटों पर महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है.

सामान्य वर्ग में भी बीजेपी ने 17 सीटों पर ठाकुर, 10 सीटों पर ब्राह्मण, 8 सीटों पर वैश्य, तीन पर पंजाबी, दो पर त्यागी और दो कायस्थ वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

44 ओबीसी उम्मीदवारों में भी 16 जाट, 7 गुर्जर, 6 लोधी, 5 सैनी, 2 शाक्य, 1 खडागबंशी, 1 मौर्य, 1 कुर्मी, 1 कुशवाहा, 1 प्रजापति, 1 यादव और 1 निषाद वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं.

अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व की बात करें तो 13 उम्मीदवार जाटव वर्ग से हैं.

2 बाल्मीकि, 1 बंजारा, 1 धोबी, 1 पासी और एक सोनकर वर्ग से हैं.

अब तक तीन ओबीसी मंत्री और एक दर्जन विधायक BJP छोड़ चुके हैं.

ऐसे में बीजेपी ओबीसी वर्ग में अपना जनाधार बनाए रखने के लिए सभी वर्गों को अपने सीट बंटवारे में जगह दे रही है.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा.

पश्चिम उत्तर प्रदेश में शुरुआती चरण में मतदान होगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर यह बढ़ेगा.

10 फरवरी को 58 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा.

दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को 55 सीटों पर.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here