कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम के मुद्दे पर सियासत गर्म

0
161
Aroosa Alam

नयी दिल्ली:Aroosa Alam पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र के मुद्दे पर पंजाब में सियासत गर्म है.

Aroosa Alam मुद्दे पर डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और कैप्टन के बीच हुई तकरार के बाद अब इस मामले में सिद्धू के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर मोहम्मद मुस्तफा भी कूद पड़े हैं.

मुस्तफा ने कैप्टन की अरूसा आलम से दोस्ती पर सवाल उठाया,

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के साथ

मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी और बहू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पूछा,

क्या दोस्ती और राजनीति को आपस में मिक्स करना सही है.

कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी कई ट्वीट किए हैं और मुस्तफा पर हमला बोला है.

ठुकराल ने ट्विटर पर मुस्तफा की पत्नी व बहू की अरूसा आलम के साथ तस्वीर को पोस्ट करते हुए

पूछा कि क्या आपकी पत्नी और बहू अरूसा आलम के साथ नहीं हैं.

मुस्तफा पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर पूर्व आईपीएस हैं.

इससे पहले कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम के मुद्दे पर,

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तीखी बहस हुई.

कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अरूसा आलम की सोनिया गांधी के साथ की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने साथ में लिखा है कि ‘वैसे ही’.

ये है कि उन्होंने इस ट्वीट में पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टैग किया है.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से पिछले कई वर्षों से मुलाकात करती रहीं

Aroosa Alam पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं या नहीं.

अरूसा आलम एक पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार हैं

और पंजाब में पटियाला के महाराजा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की विशेष, करीबी, महिला मित्र के रूप में जानी जाती हैं.

वह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर नियमित आती रही हैं.

हालाँकि वह पटियाला नहीं जाती क्योंकि परिवार को यह पसंद नहीं है.

इस पर कैप्टन ने कांग्रेस नेता पर पलटवार कर कहा कि रंधावा अब निजी हमले करने का प्रयास कर रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या आलम के आईएसआई के साथ किसी भी तरह के संबंध हैं या नहीं ?

और पुलिस महानिदेशक को इस मामले को देखने को कहा गया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आलम केंद्र की अनुमति के बाद पिछले 16 वर्षों से भारत की यात्रा कर रही थीं.

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने सिंह के हवाले से ट्वीट कर कहा,

‘सुखजिंदर आप मेरी कैबिनेट में मंत्री थे.

तब कभी भी आपसे अरुसा आलम को लेकर शिकायत करते नहीं सुना.

आलम केंद्र की अनुमति लेकर पिछले 16 साल से भारत की यात्रा कर रही थीं.

क्या आप ये आरोप लगा रहे हैं कि इस अवधि में केंद्र में राजग और कांग्रेस नीत यूपीए दोनों ही सरकारों की पाकिस्तानी आईएसआई से मिलीभगत रही?’

रंधावा ने दावा किया कि सिंह की लंबे समय से आलम के साथ मित्रता रही है

और वह कई वर्षों तक भारत में रहीं और केंद्र सरकार ने समय-समय पर उनके वीजा को बढ़ाया.

रंधावा ने गुरुवार को कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस में हुए हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर,

सिंह के पद से हटने के बाद आलम वापस पाकिस्तान चली गईं.

उन्होंने कहा, ‘अरुसा लगभग साढ़े चार साल भारत में रहीं और समय-समय पर उनका वीजा बढ़ाया गया.

दिल्ली ने उनका वीजा रद्द क्यों नहीं किया?

जब हम अमरिंदर सिंह के खिलाफ गए, तब वह भारत छोड़कर क्यों चली गईं?’

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इन सभी चीजों की जांच किए जाने की जरूरत है

और कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इन सवालों के जवाब देने होंगे.’

इस पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा, ‘सुखजिंदर रंधावा, तो अब आप निजी हमले कर रहे हैं.

एक महीने पदभार संभालने के बाद अब आपके पास यही सब है लोगों को दिखाने के लिए.

बरगारी और मादक पदार्थ मामलों को लेकर किए गए बड़े-बड़े वादों का क्या हुआ?’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here