TV देखना भी 1 दिसंबर से होगा मंहगा

0
211
TV

नई दिल्ली : खबर आ रही है कि बढ़ती महंगाई के बीच 1 दिसंबर से TV देखना महंगा जाएगा ,

पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के बीच चाहे वो पेट्रोल-डीजल हो या रसोई गैस सभी के दाम लगातार बढ़ रहें है ,

जिससे आम जनता का जीवन लगातार दूभर है रहा है, इन सबके बीच एक दिसंबर से टीवी चैनल्स के बिल बढ़ने वाले हैं.

देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क्स जी, स्टार, सोनी और वॉयकॉम 18 ने कुछ चैनल्स अपने बुके से बाहर कर दिए हैं और उनके दाम बढ़ा दिए हैं.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए टैरिफ ऑर्डर के लागू करने की वजह से यह दाम बढ़ रहे हैं.

बता दें कि TRAI ने मार्च 2017 में TV चैनल्स की कीमतों को लेकर न्यू टैरिफ ऑर्डर जारी किया था.

उसके बाद 1 जनवरी, 2020 को NTO 2.0 जारी हुआ.

इसके चलते सारे नेटवर्क NTO 2.0 के अनुसार अपने चैनलों के दाम बदल रहे हैं.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का विचार था.

कि एनटीओ 2.0 दर्शकों को केवल उन चैनलों के चयन

और भुगतान करने का विकल्प और स्वतंत्रता देगा, जिन्हें वे देखना चाहते हैं.

ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क के किसी बुके में ऑफर किए जाने वाली चैनल की मंथली वैल्यू

15-25 रुपए के बीच रखी गई थी.

लेकिन TRAI के नए टैरिफ ऑर्डर में यह न्यूनतम 12 रुपए तय की गई है.

ऐसे में चैनल्स के लिए अपने ज्यादातर चैनल सिर्फ 12 रुपए में ऑफर करना बहुत नुकसानदेह हो सकता है.

यह नुकसान कम करने के लिए नेटवर्क्स ने कुछ पॉपुलर चैनल्स को बुके

से बाहर कर उनके दाम बढ़ाने का रास्ता सोचा है.

स्टार प्लस, कलर्स, जी टीवी, सोनी

और कुछ रीजनल चैनल जैसे लोकप्रिय चैनलों को देखने के लिए, दर्शकों को 35 से 50 फीसदी तक ज्यादा चुकाने होंगे.

नई कीमतों पर एक सरसरी निगाह डाले तो यदि कोई दर्शक स्टार और डिज्नी इंडिया के चैनल देखना जारी रखना चाहता है.

49 रुपए प्रति माह की जगह अब उतने ही चैनलों के लिए 69 रुपए खर्च करने होंगे.

Sony के लिए उन्हें हर महीने 39 की जगह 71 रुपए खर्च करने होंगे.

ZEE के लिए 39 रुपए की जगह 49 रुपए और Viacom18 चैनलों के

लिए 25 रुपए प्रति माह की जगह 39 रुपए प्रति माह खर्च होंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here