Sonu Sood पर IT का छापा:अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोप में 6 जगह सर्वे की कार्रवाई

0
863
Sonu Sood

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है.

सबसे पहले IT टीम सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है.

बीते 27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं.

, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई.

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान ‘मसीहा’ बने सोनू

सोनू सूद ने कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सबसे पहले प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था.

इसके बाद वे लगातार देश भर के लोगों की मदद करते रहे हैं.

कई राज्य सरकारों ने सोनू के साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है,

जिनमें पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल है.

इसके अलावा सोनू ने गुडवर्कर जॉब ऐप, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाए हैं.

वे देश में 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे हैं.

कोरोना के दौरान किए गए सोनू के मानवीय कामों के लिए फैंस उन्हें मसीहा कहने लगे.

संयुक्त राष्ट्र ने किया था Sonu Sood का सम्मान

48 साल के सोनू हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर रहे हैं.

जल्द ही वो एक पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज में दिखाई देंगे.

इसके अलावा वे तेलुगु एक्शन-ड्रामा आचार्य में भी काम कर रहे हैं.

सितंबर 2020 में सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त.

राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड दिया था.

फिलहाल वे देश के हर खास-ओ-आम की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here