Johnson & Johnson

   नई दिल्ली: Johnson & Johnson की सिंगल डोज वाली COVID vaccine को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा है कि अब भारत के पास 5 EUA वैक्सीन मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि यह COVID19 के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा देगा.

इससे पहले ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा था,

उसने भारत में अपनी एक डोज वाली COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए (EUA) के लिए आवेदन किया है.

कंपनी ने कहा था कि वह भारत में अपनी एक डोज वाली COVID-19 वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि 5 अगस्त, 2021 को ,

 Johnson & Johnson प्राइवेट लिमिटेड ने भारत सरकार को अपनी एक डोज वाली COVID-19 वैक्सीन के EUA के लिए आवेदन दिया था.

बयान में कहा गया था कि बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के सहयोग से कंपनी की एक डोज वाली COVID-19 वैक्सीन भारत और दुनिया के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.

बायोलॉजिकल ई हमारे ग्लोबल सप्लाई चेन का महत्वपूर्ण हिस्सा है,

जो जॉनसन एंड जॉनसन COVID-19 वैक्सीन की सप्लाई में मदद करेगा.

स्वास्थ्य अधिकारियों और संगठनों जैसे कि Gavi और COVAX के जरिए हम इसे और मजबूत करेंगे.

EUA सबमिशन फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल के सुरक्षा डाटा के आधार पर दिया गया था.

थर्ड फेज के ट्रायल के परिणाम में दावा किया गया था

Johnson & Johnson की सिंगल-शॉट वैक्सीन 85 प्रतिशत तक सुरक्षा देती है.

ये भी डाटा में दावा किया गया है कि वैक्सीन लगने के 28 दिनों के भीतर ये मृत्यु दर को कम करने,

मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या को भी कम करने में सक्षम है.

बयान में कहा गया है, हम महामारी को खत्म करने में मदद करने के लिए,

हमारी COVID-19 वैक्सीन की उपलब्धता में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here