BCCI ने इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

0
282
BCCI

नई दिल्ली : BCCI ने इंग्लैंड दौरे पर घायल हुए खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान किया.

बीसीसीआई ने बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजने का ऐलान किया है.

बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल शिखर धवन की अगुवाई वाली सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में साफ नहीं किया है शॉ

और यादव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद या उसके बीच में इंग्लैंड में रवाना होंगे.

बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है.

बयान में आगे कहा गया कि, “ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने दाएं हाथ की बॉलिंग फिंगर में एक इंजेक्शन लिया था.

हालांकि, उनकी रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लगेगा और वो गेंदबाजी के लिए फिट नहीं है.

इसलिए वो शेष दौरे से बाहर हो गए हैं.

अभ्यास मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज आवेश खान के बाएं अंगूठे में चोट लग गई.

उन्हें एक्स-रे के लिए ले जाया गया जहां फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.

उनकी चोट के मामले में मैनेजमेंट ने एक विशेषज्ञ से सलाह ली और वो भी भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं.

आगे कहा गया, “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरानसलामी बल्लेबाज

शुभमन गिल के बाएं पैर में हुए स्ट्रैस फ्रैक्टर अभी ठीक नहीं हुआ है.

एमआरआई स्कैन से इसकी पुष्टि हुई.

वो भी दौरे से बाहर हो गए हैं और भारत वापस आ गए हैं.

BCCI बयान में बताया गया कि दो निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिए विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत के कोविड​​​​-19 से उबरने की पुष्टि हो चुकी है.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी के बाद पंत ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

बॉलिंग कोच बी अरुण, रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन ने लंदन में

अपना सेल्फ आइसोलेशन पूरा कर लिया है और अब डरहम में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं.

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा,

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान),

हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,

जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव,

केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here