PM meeting on J & K: PDP पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती होंगी शामिल ?

0
226
PM meeting on J& K

नई दिल्ली : PM meeting on J & K: PM Narendra Modi के साथ Jammu Kashmir के नेताओं की 24 जून को दिल्ली

में होनी वाली बैठक से पहले रविवार को पीडीपी अध्यक्ष और

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की अध्यक्षता में पीडीपी की एक मीटिंग हुई.

मीटिंग के बाद पीडीपी नेता सैयद सोहेल बुखारी ने कहा कि सभी नेताओं ने

PM meeting on J & K: दिल्ली में होने वाली मीटिंग में शामिल होने फै़सला महबूबा मुफ़्ती पर छोड़ दिया है.

पीडीपी नेता सैयद सोहेल बुखारी ने कहा कि दो दिन में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की बैठक होगी,और इस मामले पर वहां भी चर्चा होगी.




हालांकि खबर ये भी है कि महबूबा मुफ्ती पीएम के साथ होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें: PM से मुलाकात के लिए बुलावा , J&K से फारूक, महबूबा और आजाद सहित 14 नेताओं को बुलावा

उधर नेशनल कांफ्रेंस के नेता नसीर असलम वानी ने पीएम के साथ बैठक,

को लेकर कहा कि इस पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला अपने वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा करेंगे.

वानी ने कहा कि कल तक चर्चा पूरी हो जाएगी और कल दोपहर तक इस बारे में बताया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी के साथ बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

को नेशनल कांफ्रेंस के सात दलों के समूह का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित कर सकती हैं.


वहीं नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने शनिवार को कहा था

कि वो अपने-अपने दलों के बीच विचार-विमर्श के बाद दिल्ली में इस बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला करेंगे.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here