Christian Eriksen बेहोश होकर गिरे तो फैन्स ने कहा फुटबॉलर को चीयर

0
430
Christian Eriksen

Euro Cup: Christian Eriksen डेनमार्क (Denmark) के मिडफील्डर, फिनलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर गिर गए थे. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि फुटबॉलर का बीच मैदान पर अचानक ऐसी तबीयत बिगड़ जाएगी.




हालांकि Christian Eriksen का तुरंत उपचार किया गया जिसके कारण उनकी जान बच पाई.

जब एरिक्सन बेहोश होकर मैदान पर गिरे तो मैच देखने आए 1600 फैन्स पूरी तरह से निराश और भावुक हो गए थे.

अपने स्टार खिलाड़ी के लिए स्टेडियम में रहकर दुआ करते हुए नजर आए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है,

Euro Cup Denmark vs Finland

जिसमें कोपेनहेगन में डेनमार्क और फिनलैंडका मैच देखने आए,

1600 दर्शक अपने स्टार खिलाड़ी के ठीक होने की दुआ करते दिखे.

स्टेडियम में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने दिल जीत लिया.

दरअसल जब फैन्स को पता चला कि क्रिश्चियन एरिक्सन की हालत स्थिर है,

तो दोनों टीमों के फैन्स ने एक साथ मिलकर स्टार फुटबॉलर के नाम को लेकर चीयर करने लगे.



एक तरफ जहां फिनलैंड के फैन ‘क्रिश्चियन’ कहकर स्टार फुटबॉलर को चीयर कर रहे थे,

तो वहीं दूसरी ओर फिनलैंड के फैन के जवाब में ‘एरिक्सन’ कहकर फुटबॉलर को चीयर करते दिखे.

फुटबॉल जगत में ऐसा नजारा काफी कम देखने को मिलता है.

इस वीडियो को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में दोनों टीमों के फैन्स ने एरिक्सन के लिए ऐसा कर हर किसी का दिल जीत लिया है.

दोनों टीमों के प्रशंसकों ने यकीनन एकजुटता की मिसाल कायम कर दी.


Christian Eriksen एरिक्सन को कोपेनहेगन के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

मैच के बारे में अपने बयान में UEFA ने कहा, “दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से किए गए,

आग्रह के बाद UEFA ने फिनलैंड और डेनमार्क के मैच को रात 08:30 बजे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है.”

हालांकि जब मैच फिर से शुरू हुआ तो फ़िनलैंड ने मैच को 1-0 से जीत लिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here