Corona Delta Variant पर कौन सी वैक्सीन है ज्यादा प्रभावी ?

0
306
America

नई दिल्ली: Corona Delta Variant ने भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बन घातक प्रभाव डाला है.

डेल्टा वेरिएंट अब भारत में ही नहीं विश्व में भी हर रोज लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.

पर इस महामारी के दौर में फैले डर और घबराहट के बीच एक अच्छी खबर ये आई है.

कि इसकी रोकथाम में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन असरदार बताई जा रही है.

हाल ही में हुए शोध में खुलासा हुआ है कि कोवैक्सीन कोविड के खतरनाक वेरिएंट बीटा और डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती है.



Corona New Variant : कोविड-19 का डेल्टा वेरिएंट पहली बार भारत में पाया गया था

जबकि बीटा वेरिएंट पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया.

अब तक के रिसर्च में पता चला है कि इन दोनों वेरियंट के खिलाफ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन प्रभावी है.

ये भी पढ़ें:Vaccine Doses 1.33 करोड़ से अधिक राज्यों के पास मौजूद,तीन दिन में दी जाएंगी 3 लाख वैक्सीन डोज

कोवैक्सिन की न्यूट्रलाइजेशन क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किए गए रिसर्च में पाया गया कि बीटा .

डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ न्यूट्रलाइजेशन टाइटर्स यानी एंटीबॉडी को बेअसर करने की एकाग्रता में तीन गुना कमी पाई गई थी.

इससे साफ जाहिर है कि कोवैक्सीन बीटा और डेल्टा वेरिएंटस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाती है.

कोविड 19 के नये वैरिएंट पर वैक्सीन को लेकर किया गया शोध पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और भारत बायोटेक ने मिलकर किया है.

इस स्टडी की कॉपी को एनआईवी, आईसीएमआर और भारत बायोटेक के शोधकर्ताओं की ओर से biorxiv नाम की एक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई .




कोवैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) एक साथ मिलकर कर रहे हैं.

पिछले दिनों एक रिसर्च में खुलासा हुआ था कि कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड अधिक एंटीबॉडीज बनाती है.

खबर के मुताबिक- कोरोना वैक्सीन इंडयूस्डएंडीबॉडी टाइट्रे (COVAT) के शुरुआती शोध में ये बात सामने आई थी.

इस रिसर्च में उन हेल्थवर्कर्स को शामिल किया गया, जिन्होंने कोवैक्सीन या कोविशील्ड की डोज ली थी.

इस स्टडी में कहा गया था कि कोरोना की दोनों वैक्सीन प्रभावी हैं लेकिन कोविशील्ड का सीरोपॉजिटिविटी रेट ज्यादा है.

और वो अधिक एंटी स्पाइक एंटीबॉडी का निर्माण करती है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस शोध में 552 हेल्थवर्कस को शामिल किया गया.

जिसमें 325 पुरुष और 227 महिलाएं थीं.

456 को कोविशील्ड और 96 को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई और इसके बाद नतीजे आए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here