Vaccine Doses

Vaccine Doses अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 25 करोड़ से अधिक खुराकें (Dose) दी गई हैं.

नई दिल्ली: Vaccine Doses:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीकों की 1.33 करोड़ से अधिक खुराक अब भी मौजूद हैं

और तीन लाख से अधिक खुराकें अगले तीन दिन के भीतर उन्हें मिल जाएंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 25 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं.

ये खुराकें उन्हें भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क तरीके से और राज्यों द्वारा सीधे खरीद की श्रेणी में दी गई हैं.

ये भी पढ़ें:GB Pant Hospital nurses के Malayalam बोलने पर बैन, विवादित निर्देश वापस

मंत्रालय ने बुधवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के हवाले से बताया

कि कुल 23,74,21,808 खुराकों (बरबाद हुए टीकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है.

Vaccine Doses केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ‘‘ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीकों की कुल 1,33,68,727 खुराक अब भी मौजूद हैं.

अगले तीन दिन में और 3,81,750 खुराकें उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी.’

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके दे रही है.

राज्य टीकों की सीधी खरीद भी कर सकते हैं.



कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण देश में एक मई को आरंभ हुआ था.

महामारी से निबटने की सरकार की व्यापक रणनीति का एक अहम स्तंभ टीकाकरण है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, कोविशील्ड की 25 करोड़

और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज का दिया गया ऑर्डर.

30 पर्सेंट अडवांस भी किया जाएगा रिलीज.

बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन भी सितंबर में हो सकती है उपलब्ध.

टीकाकरण की स्थिति को कोविन पर पंजीकरण के लिए इस्तेमाल किए गए

मोबाइल नंबर के जरिए अपडेट किया जा सकता है.



राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 की कुल 23,90,58,360 खुराकें दी जा चुकी हैं.

नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2,90,89,069 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोविड की वजह से 2219 मरीजों की मौत हुई है,

जिन्हें मिलाकर अब तक मरने वालों का आंकड़ा 3,53,528 तक पहुंच गया है.

फिलहाल भारत में मृत्यु दर 1.22 फीसदी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here