KIA ला रहे नई कार KIA Soul , कंपनी ने फाइल किया ट्रेडमार्क

0
527
Kia Soul

लखनऊ: KIA Soul : साउथ कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किया कॉर्पोरेशन भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने में लगी है.

अब किया इंडिया ने एक और नई कार Kia Soul के नाम से ट्रेडमार्क फाइल किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रेडमार्क को अप्रैल महीने में फाइल किया गया था.

जिसे पिछले महीने अप्रूव किया गया है.

Kia Soul

बता दें कि, Kia Soul ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और खासी मशहू कार है.



ये कार सामान्य फ्यूल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आती है.

हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है कि भारतीय बाजार में किस मॉडल को पेश किया जाएगा.

विश्व बाजार में इस कार का थर्ड जेनरेशन का मॉडल बेचा जा रहा है.

बीते ऑटो एक्स्पो के दौरान Kia Soul के इलेक्ट्रिक वर्जन को प्रदर्शित किया गया था.

उसके बाद से ही इस कार के यहां के बाजार में उतारे जाने की चर्चा शुरू हो गई थी.

मौजूदा समय में कंपनी इंडियन मार्केट में तीन मॉडलों की बिक्री करती है,

जिसमें Sonet, Seltos और Carnival शामिल है.

हालांकि अभ कंपनी की तरफ से इस कार को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

लेकिन बीते दिनों कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि,

2022 के पहले नए सेग्मेंट में एक मॉडल को पेश किया जाएगा.




कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड और 1.6 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.

वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में कंपनी ने 64kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 198bhp की पावर और 394Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

और ये कार महज 7.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पकड़ती है.



इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने के लिए तकरीबन 9.5 घंटे का समय लगता है.

ये कार चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है जिसमें इको, इको प्लस, कम्फर्ट और स्पोर्ट शामिल है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here