इन 5 Bikes को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, 2 मिनट में चुने अपनी पसंद

0
729
Bikes

नई दिल्ली : अगर आप इस महीने एक नई Bikes खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है.

दरअसल, आज हम आपको उन 10 Bikes के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिन्हें कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी देश में ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया गया.

आज हम आपको पिछले महीने देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जो बाइक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है.

तो डालते हैं एक नजर –




टॉप- 5 Bikes के नाम अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Hero Splendor 1,93,508 यूनिट्स
2 Honda CB Shine 79,416 यूनिट्स
3 Hero HF Deluxe 71,294 यूनिट्स
4 Bajaj Pulsar 125 66,586 यूनिट्स
5 TVS Apache 160 29,458 यूनिट्स

 

TVS Apache

पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन का यूज किया गया है,

ये भी पढ़ें: Review : 2021 ​​TVS Apache RTR 160 4V vs Hero Xtreme 160R में किसे खरीदें

जो 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और

7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आता है.




Hero Splendor

हीरो की यह मोटरसाइकल 97.2cc सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती है.

यह इंजन 8 bhp की पावर और 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

Pulsar

Bajaj Pulsar 125

125 cc BS6 DTS-i इंजन है जो 8500 rpm पर 12bhp का पॉवर तथा 6500 rpm पर 11nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इस बाइक का वजन 142 किलोग्राम के करीब है.

Hero HF Deluxe

हीरो HF Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 97.2 cc का इंजन लगा है जोकि 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

Shine

Honda CB Shine

होंडा सीबी शाइन में 124.73 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है.
जो 7,500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी का अधिकतम पॉवर आउटपुट देता है.
वहीं 5,500 आरपीएम पर 10.30 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.
इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here