Positivity rate
Visit for news update www.lokhastakshep.com

दिल्ली का 15 दिन पहले पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) करीब 35% पहुंच गया था. अब पॉजिटिविटी रेट क़रीब 14 फ़ीसदी आ चुका है, अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं.

नई दिल्ली:LHNN: Positivity rate दिल्ली में घट गई है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, ‘दिल्ली की ऑक्सीजन डिमांड घटकर 582 MT रोजाना हो गई है.

हम ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमारा काम अब 582 MT रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई में चल जाएगा, हमें हमारे कोटे से ज्यादा जो ऑक्सीजन मिल रही है उसको आप अन्य राज्यों को दे सकते हैं.

Positivity rate दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घट गई है, मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि देश की राजधानी में रोजोना की ऑक्सीजन डिमांग भी कम हुई है.

ये भी पढ़ें: Bengal Assembly में BJP के दो विधायकों ने क्यों दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा, पिछले 24 से 48 घंटे में बहुत मुश्किल से किसी अस्पताल से ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आ रहा है.


सिसोदिया ने कहा, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए थे कि दिल्ली को रोजाना 700 MT ऑक्सीजन सप्लाई करें. जबकि केंद्र सरकार केवल 1 दिन ही 700 MT ऑक्सीजन दिल्ली को दे पाई थी.

उन्होंने बताया, 15 दिन पहले दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट करीब 35% पहुंच गया था. अब पॉजिटिविटी रेट क़रीब 14 फ़ीसदी आ चुका है, नए मामले 10, 400 आ गए हैं. अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Opposition parties ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, बदहाली पर सरकार पर हमलावर

पिछले 24 घंटे में पूरे देश में आए नए मामलों की बात करें तो कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं

जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है.


37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here