Virologist Shahid Jameel :दूसरी लहर की गिरावट की स्पीड पहली के मुकाबले बहुत धीमी है

0
251

Virologist Shahid Jameel ने भी कहा कि लोगों ने वायरस को न केवल फैलने का मौका दिया, बल्कि COVID ​​-19 प्रोटोकॉल का पालन न करके संक्रमण के प्रसार में मदद की.

नई दिल्ली:LHNN: Virologist Shahid Jameel देश के कुछ राज्यों में दूसरी लहर के मामलों में गिरावट शुरु हो गई है

लेकिन वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर शाहिद जमील ने दावा किया है कि दूसरी लहर की गिरावट की स्पीड पहली के मुकाबले बहुत धीमी है.

डॉक्टर शाहिद जमील ने कहा है कि अभी ये नहीं कहा जा सकता कि हम दूसरी लहर के पीक पर पहुंच गए हैं

हालांकि उन्होंने दावा किया कि दूसरी लहर को खत्म होने में जुलाई तक का वक्त लग सकता है.

डॉक्टर ने दावा किया कि गिरावट की स्पीड दूसरी लहर में बहुत धीमी रहने वाली है.

मंगलवार शाम को एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर जमील ने कहा कि कोविड की लहर चरम पर है.

यह भी पढ़ें :Finance Minister Sitharaman वैक्सीन पर घरेलू निर्माताओं को छूट तो इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं

ये कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि कर्व भले ही चपटा हो, लेकिन नीचे की तरफ ये आसान नहीं होने वाला.

उन्होंने कहा कि संभव है कि ये लंबी लड़ाई जुलाई तक चले.

उन्होंने कहा कि हम हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमण से मुकाबला करते रहेंगे.

Virologist Shahid Jameel ने कहा कि पहली लहर में गिरावट लगातार दिखाई दी थी

लेकिन इस बार हम बड़ी संख्या से गिरावट की शुरुआत देख रहे हैं.

आज मामले 96 या 97 हजार नहीं बल्कि 4 लाख से ज्यादा है,

इसलिए वक्त भी ज्यादा ही लगेगा.

उन्होंने इस दौरान कहा कि मेरे विचार से भारत का वास्तविक डेथ रेट का डाटा पूरी तरह से गलत है.

प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट ने भी कहा कि लोगों ने वायरस को न केवल फैलने का मौका दिया, ब

ल्कि COVID ​​-19 प्रोटोकॉल का पालन न करके संक्रमण के प्रसार में मदद की.

उन्होंने कहा कि दिसंबर तक हम ये विश्वास करने लगे थे कि भारत ने प्रतिरक्षा विकसित कर ली है,

इसलिए शादियां हुईं, सुपर स्प्रेडिंग की घटनाएं हुईं.

उन्होंने कोरोना संक्रमण के दोबारा तेजी से फैलने के लिए चुनावी रैलियों और धार्मिक आयोजनों का भी हवाला दिया.

उन्होंने कहा कि फरवरी तक हमारे पास सिर्फ 2 फीसदी वैक्सीन कवरेज था.

वैक्सीन सुरक्षित हैं और इसके दुष्प्रभाव बेहद कम हैं, इसलिए वैक्सीन लगवानी चाहिए.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 4,205 लोगों की मौत हुई है.

एक दिन में मौत का यह सबसे अधिक आंकड़ा है. मंगलवार को 3,55,338 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए.

नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है, जिसमें 1,93,82,642 लोग ठीक हो चुके हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here