Bihar में दवाओं की होने लगी कमी, बाजार से ऑक्सीमीटर गायब

0
173
 Bihar

Bihar में ऑक्सीजन मापने वाला ऑक्सीमीटर भी बाजार से अचानक गायब हो गया है. सरकार का दावा है कि किसी प्रकार की दवाओं की किल्लत नहीं हो, इसकी लगातार कोशिश की जा रही है.

पटना:LNN:Bihar बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जरूरी दवाओं की भी लोग कमी महसूस करने लगे हैं. बाजार से कई कंपनियों के मल्टी विटामिन, जिंक, खांसी के सिरप और विटामिन सी की दवा कम हो गई है.


ऑक्सीजन मापने वाला ऑक्सीमीटर भी बाजार से अचानक गायब हो गया है. सरकार का दावा है कि किसी प्रकार की दवाओं की किल्लत नहीं हो, इसकी लगातार कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए DGCA ने 31 मई तक बढ़ाई रोक

 Bihar बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद एसी दवाइयों की मांग अचानक बढ़ गई, जिस कारण कमी आ गई है.

लोगों का कहना है कि विटामिन सी, जिंक, इजिथ्रेामाइसिन, खांसी के सिरप और ऑक्सीमीटर की किल्लत हो गई है.



लोग कहते हैं कि कई दुकानों में खोजने के बाद ये सारी दवाईयां मिल पा रही हैं.

लोगों का आरोप है कि ऑक्सीमीटर 200 से 2500 तक बिक रहे हैं.

दुकानदारों का कहना है कि अधिक मांग होने के कारण किल्लत हो गई है. दवा दुकानदार कहते हैं कि जिन्हें आवश्यकता नहीं भी है वे भी ये सारी दवाएं खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Hyundai अपनी famous कारों पर दे रही शानदार डिस्काउंट जानें सबकुछ

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि दवा की कहीं किल्ल्त नहीं है.

एसोसिएशन लोगों से जरूरी दवाएं स्टोर नहीं करने की सलाह दी है

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि राज्य औषधि नियंत्रक को इसका मूल्यांकन कर सीएनएफ से बात करने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि किसी प्रकार की दवाओं की किल्लत नहीं होने दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालो में मिलने वाली दवाओं की भी कोई कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि लगातार दवाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.

आयुक्त को दवा दुकानदारों ने बताया कि अचानक बेसिक दवाएं एवं उपकरण की मांग बहुत तेजी से बढ़ गई है.थोक मंडी में भी इसका असर पड़ा है, हर कोई अनावश्यक रूप से इन दवाओं का स्टॉक कर रहा है.

हर घर में कोरोना की बेसिक दवाएं डंप हो गई हैं. इस कारण से दवा की कमी तेजी से हुई है. अब दुकानों पर इस पर अंकुश लगाया जा रहा है.

दवाओं को वापस नहीं लेने के साथ 10 गोली से अधिक नहीं देने की रणनीति बनाई गई है, जिससे फालतू में बिना कारण दवाएं डंप न की जाएं.
.



इस दौरान आयुक्त ने कहा कि दवा लेने में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सभी दवा की दुकानें खुली रखी जाए.

आयुक्त ने चेतावनी दी है कि कोई भी दवा की कालाबाजारी करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान आमलोगों से भी अपील की गई है कि पर्याप्त दवा उपलब्ध है.इसलिए अनावश्यक रूप से घर में इसका स्टॉक नहीं करें.

आयुक्त ने कहा रेमडेविसिर की आपूर्ति में सुधार हुआ है, लेकिन थोड़ी कमी अभी भी है, जिस पर निगरानी की जा रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here