Rajya Sabha Election एसपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा निरस्त, निर्विरोध निर्वाचन तय

0
270
Rajya Sabha Election

Rajya Sabha Election राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच में एसपी प्रत्याशी रामजी लाल गौतम का पर्चा वैध पाया गया.एसपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन अवैध पाया गया और निरस्त कर दिया गया.

लखनऊ:LNN:Rajya Sabha Election राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 10 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रत्याशी का नामांकन बुधवार को जांच में वैध पाया गया

और समाजवादी पार्टी (एसपी) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हो गया.

Rajya Sabha Election राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच में बीएसपी प्रत्याशी रामजी लाल गौतम का पर्चा वैध पाया गया.

वहीं, एसपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन अवैध पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया.

निर्दल मैदान में उतरे सपा समर्थित प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज कर दिया गया.

बताया गया कि प्रस्तावक में सपा विधायक नवाब जान के स्थान पर नवाब शाह लिख दिया गया था.

इस नाम का कोई विधायक सदन की सूची में न होने के कारण प्रकाश बजाज के प्रस्तावकों के नाम गलत पाए गए. लिहाजा, पर्चा खारिज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:SC on HathrasCase इलाहाबाद HC करेगा निगरानी, कोर्ट को रिपोर्ट करेगी CBI

सूत्रों के मुताबिक अब 10 सीटों पर 10 ही उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं और उन सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रबल हो गई है.

उधर, गौतम के नामांकन में प्रस्तावक रहे चार बीएसपी विधायकों असलम राइनी, असलम चौधरी, मुज्तबा सिद्दीकी और हाकिम लाल बिंद ने बुधवार को ही निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए,

शपथपत्र में कहा था कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीएसपी प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर किए गए उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं.

उस वक्त ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीएसपी प्रत्याशी गौतम का पर्चा खारिज हो सकता है.

विधानसभा में बीएसपी के नेता लालजी वर्मा ने फर्जी हस्ताक्षर के आरोपों को गलत बताते हुए कहा, ‘हमने तीन सेट नामांकन दाखिल किए थे. उनमें से दो पर आपत्ति हुई है.

हमारा एक नामांकन पत्र वैध है. जहां तक हस्ताक्षर का सवाल है तो सभी असली हैं.

नामांकन के समय के फोटोग्राफ भी मौजूद हैं, इसलिए इस बारे में कोई सवाल नहीं उठता कि ये विधायक नामांकन के वक्त मौजूद नहीं थे.’

10 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में बीजेपी ने आठ प्रत्याशी उतारकर एक तरह से बीएसपी की मदद की थी.

माना भी जा रहा था कि अगर प्रकाश बजाज का नामांकन नहीं होता तो एसपी और बीएसपी के एक-एक प्रत्याशी के साथ बीजेपी के आठ प्रत्याशियों के बीच चुनाव ही नहीं होता और सभी 10 प्रत्याशी जीत जाते.

311वें उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के बाद यह गणित एकदम स्पष्ट हो चुका है.

वर्तमान विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से देखें तो बीजेपी के पास 304 विधायक हैं.

राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 37 विधायकों के वोटों की जरूरत होती है.

यानी 296 विधायकों के बल पर बीजेपी के आठ प्रत्याशियों की जीत तय है.

आठ सीटें जिताने के बाद बीजेपी के पास अपने आठ विधायक बच रहे हैं. जबकि, नौ विधायक बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here