Coronavirus in Delhi

Coronavirus in Delhi नए मामलों का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. भारत में संक्रमितों की संख्या करीब 80 लाख पहुंच गई है.

नई दिल्ली:LNN: Coronavirus in Delhi दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है , यहां पिछले कुछ समय से नए मामलों का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है.

Coronavirus in Delhi बुधवार को कोरोना के नए मामलों का सारा रिकॉर्ड टूट गया और पहली बार दिल्ली में 5000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए.

पिछले 24 घंटों में यहां 5673 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,70,014 हो गई. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी 9.37 % हो गई है.

यहां रिकवरी रेट- 90.33% है जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 7.93% और मृत्यु दर 1.73% है.

पिछले 24 घंटे में यहां 40 और लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 6396 हो गई है.

यह भी पढ़ें:SC on HathrasCase इलाहाबाद HC करेगा निगरानी, कोर्ट को रिपोर्ट करेगी CBI

हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 4128 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी लौटे जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,34,240 मरीज ठीक हो चुके हैं.

भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या करीब 80 लाख पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79,90,322 हो गई.

पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटों में 58,439 मरीज ठीक हुए हैं.

इस दौरान 508 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 72,59,509 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,20,010 लोगों की जान गई है.

कोरोना के एक्ट‍िव मामलों की संख्या करीब 6 लाख है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here