BJPMLA surendra singh बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह दे रहे हैं योगी सरकार को धमकी

0
296
BJPMLA-surendra-singh

BJPMLA surendra singh गोलीकांंड की घटना को लेकर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर दूसरे पक्ष का मुकदमा नहीं लिखा गया तो रेवती थाने पर एक सप्ताह बाद हजारों लोगों की संख्या में वो थाने का घेराव करेंगे.मर्थन में बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक और विवादित बयान सामने आया है.

लखनऊ/बलिया:LNN: BJPMLA surendra singh बयान में सुरेंद्र सिंह राज्य की योगी सरकार को खुले आम धमकी देते दिख रहे हैं.

बलिया में हुए गोलीकांंड में मुख्य आरोपी धीरेंद्र के समर्थन में बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक और विवादित बयान सामने आया है.

बलिया गोलीकांड आरोपी पक्ष के समर्थन में खुलकर आए बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, थाने पर घेराव की दी धमकी
“एक सप्ताह के भीतर अगर एफआईआर नहीं किया गया.

दुर्जनपुर की घटना को लेकर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर दूसरे पक्ष का मुकदमा नहीं लिखा गया तो रेवती थाने पर एक सप्ताह बाद हजारों लोगों की संख्या में वो थाने का घेराव करेंगे.

BJPMLA surendra singh कह रहे हैं “मैं एक सप्ताह प्रतीक्षा कर ले रहा हूं. मेरी सरकार है मैं सबको अधिकारियों को बोल देता हूं, एक सप्ताह के भीतर अगर एफआईआर नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें:Mulayam singh yadav मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी नेता हुए कोरोना संक्रमित

तो रेवती थाने पर हजारों लोगों की संख्या ले जाकर बैठूंगा. और मैं एफआईआर कराकर लौटूंगा.”

बलिया जिले में गुरुवार की दोपहर एक अधेड़ की हत्या का मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह को लेकर सुरेंद्र सिंह ने एक बयान जारी किया था.

उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र सिंह अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार के दर्जनों लोग मारे जाते.

उन्होंने यह भी कहा था कि दूसरे पक्ष के कई लोग बुरी तरह घायल हैं, तो उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए.

बीजेपी विधायक ने कहा, ‘जो घटना हुई है वह निंदनीय है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.

दूसरी तरफ के लोगों की 6-6 महिलाएं घायल हुई हैं और एक शख्स गंभीर रूप से घायल होकर बनारस रेफर कर दिया गया है, जिसके पक्ष को नहीं सुना जा रहा है. उनकी पीड़ा को कोई नहीं देख रहा.’

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here