Hathras case CBI

Hathras case CBI सूत्रों के मुताबिक हाथरस की पीड़िता के नाम को एफआईआर में सफेद स्याही की मदद से छुपाया गया था,लेकिन अनावश्यक विवाद से बचने के लिए इसे सार्वजनिक डोमेन से वापस लेने का फैसला किया गया है

नई दिल्ली:LNN:Hathras case CBI की जांच अपने हाथों में लेते ही सीबीआई ने इस मामले में गैंगरेप, हत्या और हत्या के प्रयास के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.

सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों से घटना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मांग लिए हैं.

मामले की जांच शुरू करते ही सीबीआई ने अपनी वेबसाइट से FIR की कॉपी को हटा दिया है.

यह भी पढ़ें:Union health minister डॉ. हर्षवर्धन ने कहा त्योहारों में लापरवाही की तो कहर बरपाएगा कोरोना

सीबीआई ने जब मामला दर्ज किया तो सीबीआई की वेबसाइट पर FIR दिखाई दे रही थी.लेकिन जैसे ही सीबीआई ने इस मामले में पड़ताल को आगे बढ़ाया तो अपनी वेबसाइट से FIR को हटा दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक हाथरस की पीड़िता के नाम को एफआईआर में सफेद स्याही की मदद से छुपाया गया था,

लेकिन अनावश्यक विवाद से बचने के लिए इसे सार्वजनिक डोमेन से वापस लेने का फैसला किया गया है,

दरअसल CBI की टीम स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए कथित अंतिम संस्कार, 14 सितंबर को रेप का केस नहीं लिखने के परिवार के आरोप सहित पूरे मामले की छानबीन करेगी.

Hathras case CBI के प्रवक्ता ने बताया कि केस की जांच गाजियाबाद यूनिट करेगी, जिसमें स्पेशल टीम भी शामिल रहेगी.

केस की इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर डीएसपी (एसीबी, गाजियाबाद) सीमा पाहूजा हैं.

यह भी पढ़ें:Bollywood filmmakers Media चैनलों के खिलाफ पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट

दिसंबर, 2018 में, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को निर्देश दिया था कि वह बलात्कार और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों की पहचान उजागर न करे.

शीर्ष अदालत ने कहा था कि नाबालिगों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में एफआईआर, पुलिस द्वारा सार्वजनिक डोमेन में नहीं डाली जानी चाहिए.

यूपी की योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है.

Hathras case CBI सीबीआई की टीम ने हत्या, गैंगरेप, हत्या का प्रयास और SC/ST ऐक्ट के तहत FIR दर्ज की है.

बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 साल की एक दलित युवती से कथित रूप से गैंगरेप का मामला सामने आया था.

युवती को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां बीते 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद रात में ही पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए.

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस गए थे.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here