India ban चीन के 47 ऐप, यूजर्स का डेटा चोरी का आरोप

0
133
india ban

India ban चीन के 47 और ऐप को बैन (china app ban) कर दिया है. इन ऐप पर यूजर्स का डेटा चोरी का आरोप लगा था. उनमें ज्यादातर क्लोनिंग वाले ऐप थे.

नई दिल्ली:LNN:India ban कर दिए चीन के 47 और ऐप (china app ban in india),   भारत सरकार ने फिर एक बार चीन से जुड़ी कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है.

India ban किए गए ऐप्स में ज्यादातर क्लोनिंग वाले ऐप्स शामिल हैं.

इससे पहले चीन के 59 ऐप बैन किए जा चुके हैं.

मतलब पहले से बैन ऐप के जैसे ऐप बनाकर उतार दिए गए थे.इन ऐप्स पर यूजर्स की डेटा का आरोप लगा है.

भारत ने चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई गलवान घाटी में झड़प के बाद शुरू की थी.

टिक-टॉक समेत 59 ऐप भारत सरकार पहले ही बैन कर चुकी है.अब सरकार की नजर 275 चीनी ऐप्स पर है. इसमें PUBG भी शामिल है.

गृह मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

हालांकि, मामले से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि चीन के ऐप्स का लगातार रिव्यू जारी है.

और ये भी पता लगाने की कोशिश है कि उन्हें फंडिंग कहां से हो रही है.

अधिकारी के अनुसार कुछ ऐप्स से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पाया गया है,

तो कुछ ऐप डेटा शेयरिंग और निजता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Indiachina border dispute पर बोले राहुल गांधी ये कोई साधारण सीमा विवाद नहीं

एक दूसरा मामला यह भी है कि चीन की कंपनी यूसी वेब पर भारत के खिलाफ खबरें चलाने का आरोप लगा है.

चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी यूसी वेब के खिलाफ पूर्व असोसिएट डायरेक्टर ने गुड़गांव कोर्ट में याचिका दायर की है.

आरोप है कि वेबसाइट पर चलाई गई फेक न्यूज का विरोध किया,

तो कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया.

याचिका पर संज्ञान लेते हुए सिविल जज जूनियर डिविजन सोनिया श्योकंद की कोर्ट ने अलीबाबा और फाउंडर जैक मा को नोटिस जारी किया है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here