Pm Modi in Dwarka सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को सबक सिखाएं

0
188
Pm Modi in Dwarka

Pm Modi in Dwarka अपनी दूसरी रैली में पीएम ने राष्ट्रवाद के मुद्दे को दी धार,पीएम मोदी ने द्वारका रैली में कहा कि सर्जिकल और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को सजा देगी दिल्ली

नई दिल्ली:LNN:Pm Modi in Dwarka मंगलवार को द्वारका की चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में अपनी दूसरी रैली में पीएम ने राष्ट्रवाद के मुद्दे को भी धार दी.

पीएम ने कहा कि दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए.

उन्होंने कहा कि वोटिंग से 4 दिन पहले बीजेपी के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है.

Pm Modi in Dwarka अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया, वहीं केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के विकास की राह में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया.

पीएम ने अरविंद केजरीवाल बयानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए

जो आतंकी हमले के समय भारत के पक्ष को कमजोर करे, जो अपने बयानों से दुश्मन को भारत पर वार करने का मौका दे दे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को द्वारका की चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में अपनी दूसरी रैली में पीएम ने राष्ट्रवाद के मुद्दे को भी धार दी.

पीएम ने कहा कि दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए.

यह भी पढ़ें:Danish kaneria ने लिखा कई लोगों ने मेरा मजहब बदलने की कोशिश की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में यह साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं.

दिल्ली को बढ़ाने के लिए, राष्ट्रहित के भाव को बुलंद रखने के लिए आपके इस जोश और जुनून को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं.

दिल्ली का यह चुनाव इस दशक का पहला चुनाव है.

यह दशक भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसले पर निर्भर करेगी.

आज एक तरफ इन फैसलों को लेने वाला पक्ष और दूसरी तरफ फैसलों के खिलाफ खड़ा विपक्ष है.

आज देश की राजधानी को इस दशक का 2030 तक का दिल्ली का रास्ता दिखाना है.

यह काम आप सभी दिल्ली के मेरे मतदाता भाइयों-बहनों को 8 फरवरी को करना है.

दिल्ली और देश के हित में इस बार एकजुट और एक स्वर में पूरी ताकत के साथ हमें खड़ा होना है.

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए.

दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए.

दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए.

दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाली नहीं, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाला नेतृत्व चाहिए.’

‘गरीबों की भलाई वाली केंद्र की योजनाओं की राह में अटकाए गए रोड़े’

अरविंद केजरीवाल पर गरीबविरोधी होने का आरोप लगाते हुए,

पीएम ने कहा कि गरीबों की भलाई वाली योजनाओं की राह में दिल्ली में रोड़े अटकाए गए.

उन्होंने कहा, ‘आप सोचिए, जो गरीब का हित चाहेगा, जिसके दिल में गरीब के लिए दर्द होगा,

क्या वह गरीब को सरकार की योजनाओं से वंचित करेगा क्या?

कितना भी राजनीतिक विरोध हो लेकिन गरीबों की भलाई में कोई रोड़े अटकाएगा क्या?

लेकिन दिल्ली में पिछले 5 साल से गरीबों की भलाई की राह में रोड़े अटकाना ही चल रहा है.

केंद्र की योजनाओं को लागू होने से पहले ही यहां मना कर दिया गया है.

(शेम-शेम के नारे) अब 11 फरवरी के बाद आपको शेम-शेम नहीं बोलना पड़ेगा.’

‘दिल्ली में गरीबों का क्या गुनाह जो उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज नहीं’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है कि उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली,

आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता.

आयुष्मान भारत योजना में एक विशेषता है. मुद्दा 5 लाख का नहीं है.

अगर दिल्ली का कोई नागरिक जो इस योजना का लाभार्थी है वह किसी काम से ग्वालियर गया, भोपाल गया,

सूरत, नागपुर, हैदराबाद, चेन्नै गया और अचानक वहां बीमार हो गया तो यह मोहल्ला क्लिनिक वहां जाएगा क्या?

लेकिन यह आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू होती और दिल्ली का कोई लाभार्थी वहां किसी काम से गया होता,

वहां गंभीर से गंभीर स्वास्थ्य समस्या से परेशान होता तो 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज होता.

दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है जिसे आपके जान की परवाह नहीं है.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘दिल्ली वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर नहीं मिलता.

आजादी के 70 सालों बाद गरीब से गरीब को भी रहने के लिए घर मिलना चाहिए कि नहीं?

पक्का घर मिलना चाहिए या नहीं? कोई ऐसा दल हो सकता है क्या, कोई ऐसा नेता हो सकता है क्या कि इस योजना में भी रोड़े लटका दे.

कितनी विकृत मानसिकता रही होगी जो गरीबों के प्रति इतनी नकारात्मक सोच रखती है.’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के किसानों को पीएम किसान स्कीम का फायदा नहीं मिलता.

दिल्ली के डेली क्यूटर्स का क्या कसूर है कि मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार को 2 साल तक मंजूरी नहीं दी गई.

आज दिल्ली के लोग देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में सिर्फ स्वार्थ, नफरत की राजनीति की गई है.

क्या दिल्ली के लोगों ने जब 2015 में अपना वोट दिया था तो क्या किसी ने ऐसी उम्मीद की थी क्या?

साथियो, देश की राजधानी दिल्ली का विकास 21वीं सदी की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं,

आवश्यकताओं के मुताबिक होना पूरे देश के लिए आवश्यक है, दिल्लीवासियों के लिए आवश्यक है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह तभी संभव हो सकता है जब नकारात्मकता की राजनीति खत्म हो.

जब राजनीति के मूल में देशवासियों, दिल्लीवासियों, राष्ट्र का हित हो.

यह काम केंद्र में बीजेपी की एनडीए की सरकार भलीभाति कर रही है.’

पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का रोचक अंदाज में किया जिक्र
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पिछले 5 साल में केंद्र सरकार ने जिस गति से काम किया है, यह अपने आप में अभूतपूर्व है.

स्वतंत्रता के बाद से देश में इतनी तेज गति से काम नहीं हुआ है.

आज आयुष्मान भारत योजना जितने लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है वो अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की कुल जनसंख्या के बराबर है.

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत हमने जितने गरीबों के बैंक अकाउंट खोले हैं, उनकी संख्या अमेरिका की कुल आबादी से ज्यादा है.

मुद्रा योजना के तहत हमारी सरकार ने कम ब्याज पर जितने ऋण दिए हैं, वह ब्राजील की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है.’

‘सर्जिकल और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को सजा देगी दिल्ली’

पीएम ने आगे कहा, ‘यही वजह है कि दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी पर विश्वास जताया

इसी विश्वास के चलते दिल्ली वाले कह रहे हैं कि देश बदला अब दिल्ली बदलेंगे.

दिल्ली को ऐसी सरकार भी चाहिए जो समय आने पर देश के पक्ष को मजबूत करे, हमारे वीर सैनिकों के साथ खड़ी हो.

दिल्ली को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए जो आतंकी हमले के समय भारत के पक्ष को कमजोर करे, जो अपने बयानों से दुश्मन को भारत पर वार करने का मौका दे दे.

सर्जिकल और एयरस्ट्राइक जैसे फैसलों के बाद किस तरह के बयान आए,

यहां की सरकार में बैठे लोगों ने कैसे-कैसे बयान दिए थे, हर दिल्ली वाले में वह गुस्सा है.

8 तारीख को यह गुस्सा निकलेगा, दिल्लीवासी उन्हें सजा देंगे.’
मोदी ने कहा, ‘दोस्तो, यहां जो सरकार में उच्च पद पर बैठे हुए हैं इन्होंने पुलिस के लिए कैसे अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया था, याद है न.

पुलिस के 33 हजार जवानों ने इस देश के लिए शहादत दी है, उस पुलिस को यहां के नेता कैसी भाषा में बोलते थे.

एक तरफ वो संस्कार है, वो सोच है, दूसरी तरफ हमारे संस्कार हैं, हमारी सोच है। हमने पुलिस मेमोरियल बनाकर शहीदों के बलिदान को नमन किया है.

‘ बता दें कि केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को एक बार ठुल्ला कहा था.

‘स्वार्थ की नहीं, विकास की राजनीति से होगा विकास’
पीएम ने कहा, ‘द्वारका में ही 2 बड़े प्रॉजेक्ट चल रहे हैं- भारत वंदना पार्क का निर्माण शुरू हो चुका है, 2022 तक तैयार हो जाएगा.

यहां पर्यटक पूरे की कला, संस्कृति का अनुभव कर सकता है। द्वारका में ही एक वर्ल्ड क्लास कन्वेन्शन सेंटर बन रहा है.

यहां दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज आएंगे, बिजनस के लिए सुविधाएं मिलेंगी। इससे युवाओं के लिए रोजगार का भी निर्माण हो रहा है.

स्वार्थ की नहीं, विकास की राजनीति से ही यह मुमकिन है.’

बीते 4-5 सालों से दिल्ली की 80 हजार गरीब महिलाओं को हमारी सरकार ने मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया है.

उजाला योजना के तहत बांटे गए एलईडी बल्ब की वजह से हर घर में बिजली की खपत कम हुई है.

अलग-अलग योजनाओं के तहत बीते 4-5 वर्षों में केंद्र सरकार ने सीधे ,

दिल्ली के लोगों के बैंक खाते में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

इसमें से 3 हजार करोड़ से ज्यादा सस्ती गैस के लिए दिए गए हैं। सरकार के इन प्रयासों का लाभ यहां के गरीबों,

मध्यम वर्ग को, टैक्सी, ऑटो वाले सभी को मिला है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के बारे में कभी चर्चा नहीं होती.

यह भी पढ़ें:Padma Awards 2020 सुषमा स्वराज,अरुण जेटली और जॉर्ज फर्नांडीज को पद्म विभूषण

इतने सालों तक किसी सरकार ने इनसे यह नहीं पूछा कि बुढ़ापे में या किसी हादसे की स्थिति में क्या करते हो, कैसे जीवन बिताते हो?

हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को 60 वर्ष की उम्र के बाद 3 हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था की है.

छोटे दुकानदारों को भी 3 हजार रुपये मासिक पेंशन की योजना पर काम चल रहा है.

ऐसे निर्णय ही एक संवेदनशील समाज के संस्कार मजबूत करता है.

हर भारतवासी, दिल्लीवासी के जीवन को आसान बनाना हमारी प्राथमिकता है.

‘एक देश-एक व्यवस्था से दूर कर रहे हैं समस्याएं’

मोदी ने कहा, ‘एक देश-एक राशन कार्ड ऐसी व्यवस्था है, जिसका दिल्ली के गरीबों को लाभ मिलेगा.

यहां राशन कार्ड बनवाने को लेकर कैसी-कैसी समस्याएं थीं, उन समस्याओं की बात मैं करना नहीं चाहती.

बीते 5 सालों में आए दिन इसको लेकर खबरें चलती आई हैं.

इस परेशानी को खत्म करने के लिए एक देश-एक राशन कार्ड सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली के उन गरीबों को मिलेगा जो दूसरे राज्यों से रोजी-रोटी के लिए आए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘एक देश-एक टैक्स यानी जीएसटी से 99 प्रतिशत वस्तुओं के ताम कम हुए हैं.

फास्टटैग की वजह से हाईवे पर जाम नहीं लग रहा है। एक देश-एक कार्ड की व्यवस्था की तरफ भी बढ़ रहे हैं जहां मेट्रो से लेकर शॉपिंग तक के लिए एक ही कार्ड होगा.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने शैक्षणिक संस्थाओं में लड़कियों का नामांकन लड़कों से भी ज्यादा हो गया है.

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियों को साइकल और ई-स्कूटी के वादे बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना को और मजबूत करेंगे.’

‘8 फरवरी राष्ट्रविरोधी राजनीति करने वालों की छुट्टी करने का दिन’
बीजेपी जब कोई संकल्प लेती है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करती है.

हम आखिरी 6 महीने का इंतजार नहीं करते, हम शुरू में ही काम शुरू कर देते हैं.

हमारे काम को लोग गिनते-गिनते थक जाते हैं। दिल्ली को सुरक्षित बनाने, अराजकता और हिंसा से मुक्ति दिलाने के लिए,

विश्व स्तरीय राजधानी बनाने के लिए कमल के निशान पर बटन दबाना है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here