Danish kaneria ने लिखा कई लोगों ने मेरा मजहब बदलने की कोशिश की

0
109
Danish Kaneria

Danish kaneria ने लिखा, ‘आप जैसे कई लोगों मेरा धर्म बदलवाने की कोशिश की, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली.

नई दिल्ली:LNN: Danish kaneria पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर चर्चा में हैं.

पाकिस्तानी टीम पर हिंदू होने की वजह से भेदभाव लगाने वाले Danish kaneria ने ट्विटर पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए.

इस दौरान एक महिला फैन आमना गुल ने उनसे इस्लाम अपनाने की अपील की .

आमना गुल ने कहा कि बगैर इस्लाम आपकी जिंदगी मौत जैसी है.

इस पर कनेरिया ने जवाब देते हुए लिखा कि कई ने कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए.

यह भी पढ़ें:Shabana Azmi को अस्पताल से छुट्टी, किया Tweet

#AskDanish सेशन के दौरान आमना गुल नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा- आप प्लीज इस्लाम कबूल कर लीजिए.

इस्लाम भगवान है. इस्लाम के बगैर कुछ भी नहीं है. आप की जिंदगी मौत की तरह है.

आप इस्लाम कबूल कर लीजिए’.

Danish kaneria ने लिखा, ‘आप जैसे कई लोगों मेरा धर्म बदलवाने की कोशिश की, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली.

उनसे एक अन्य यूजर ने भी कुछ ऐसा ही सवाल किया, जिसपर पाक क्रिकेटर ने लिखा- हिंदू होने पर गर्व है….

इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान में आप पर धर्म परिवर्तन का दबाव है,

तो क्या आप पाकिस्तान में सेफ महसूस नहीं करते? इस पर कनेरिया ने लिखा- मैं सेफ हूं.

यह भी पढ़ें:Padma Awards 2020 सुषमा स्वराज,अरुण जेटली और जॉर्ज फर्नांडीज को पद्म विभूषण

मैंने पहले भी कहा कि कुछ लोगों ने कोशिश की थी. शब्दों के साथ न खेलें.

उल्लेखनीय है कि दानिश कनेरिया उस वक्त चर्चा में आ गए थे.

जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया था कि इस गेंदबाज के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर अच्छा बर्ताव नहीं करते थे.

Danish kaneria के हिंदू होने की वजह से उनके साथ कुछ क्रिकेटर खाना नहीं खाते थे.

शोएब के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था. हालांकि, किसी ने उन क्रिकेटरों के नाम नहीं लिए.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here