Kamlesh Tiwari Murder Case: कमलेश तिवारी के दो हत्यारों को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार

0
285
Kamlesh Tiwari Murder Case

Kamlesh Tiwari Murder Case में बड़ी सफलता मिली है. गुजरात एटीएस ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली:LNN: Kamlesh Tiwari Murder Case में बड़ी सफलता मिली है.

गुजरात एटीएस ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी  के फरार चल रहे दो हत्यारे अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया है.

दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान सीमा से की गई है.

कमलेश तिवारी की बीते शुक्रवार को लखनऊ में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी.

एक दिन पहले ही कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल दो लोगों में से,

किसी एक की सूचना देने वाले को 2.50 लाख रुपये का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी.

अगर यह सूचना दोनों के लिए होगी तो राशि 5 लाख रुपये हो जाएगी.

यह ऐलान उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी की ओर से किया गया था.

गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के दो वांटेड आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास शामलाजी से हुई है.

उन्होंने कहा कि हमारे पास इनपुट था कि दोनों आरोपी गुजरात में दाखिल हो रहे हैं. इसके बाद हमने सीमा पर दबिश की और उन्हें धर दबोचा.

बता दें कि बीते रविवार को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिजनों से रविवार को मुलाकात की थी.

कमलेश तिवारी की मां ने इस मुलाकात पर असंतोष जताया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने अपने आवास पर कमलेश तिवारी की मां कुसुमा, पत्‍नी किरण और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें:Homeguards मंत्री चेतन चौहान ने कहा नौकरी से होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा

इस दौरान उन्‍होंने पीड़ित परिवार को पूरी मदद का आश्‍वासन देते हुए कहा था कि सरकार इस गंभीर मामले की गहराई से जांच कर रही है

इसके दोषी लोगों को कतई बख्‍शा नहीं जाएगा.

हालांकि, तिवारी की मां कुसुमा ने इस मुलाकात पर असंतोष जताते हुए कहा कि पुलिस के दबाव की वजह से उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री से मिलने जाना पड़ा.

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के हावभाव उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं थे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here