pm narendra modi का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे गुजरात में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है

गांधीनगर:LNN:pm narendra modi आज 69 साल के हो गए हैं. वह इस खास मौके को अपनी मां हीराबेन के साथ मनाने गुजरात पहुंचे.

मां ने अपने बेटे का माथा चूमा और उन्हें आशीर्वाद दिया.

सरदार सरोवर बांध में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह सीधे अपनी मां के पास गए और उनका आशीर्वाद लिया

pm narendra modi ने अपनी मां हीरा बा के साथ खाना खाया और उनका हालचाल पूछा.

narendra modi हर बार जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मिलने पहुंचते हैं.

उनकी मां गांधीनगर के रायसन गांव में रहती हैं.

यह भी पढ़ें:FM Nirmala Sitharaman ने कहा मुद्रास्फीति नियंत्रण में,किए कई ऐलान

pm narendra modi ने भले ही बेहद कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था, लेकिन परिवार के पालन-पोषण और उसे संस्कारी बनाने में वह अपनी मां हीराबेन के संघर्ष का जिक्र करना नहीं भूलते.

अपनी मां से मिलने के लिए पीएम मोदी बेकरार रहते हैं.

हर साल 17 सितंबर को वह अपनी मां से आशीर्वाद लेने के लिए अहमदाबाद के उस 10X10 के कमरे में जरूर आते हैं, जहां उनकी मां हीराबेन रहती हैं.

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्म हुआ था.

उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे गुजरात में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है.

करीब 5 हजार जगहों पर नर्मदा आरती होगी, 2014 में पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात की थी.

जिन्होंने उन्हें भेंट में 5001 रुपये का चेक दिया था.

यह भी पढ़ें:KBC11:सनोज राज ने 11वें सीजन में जीते 1 करोड़ रुपये

अमेरिका में फेसबुक के हेडक्वॉर्टर विजिट के दौरान अपनी मां के बारे में बात करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे.

यह बताते-बताते उनका गला भर आया था कि उनकी मां ने किन कठिनाइयों में (दूसरों के घरों में बर्तन धोकर) उनकी परवरिश की.

उनसे आगे बोला नहीं गया, तब उन्होंने रुककर थोड़ा पानी पिया और फिर अपनी बात जारी रखी.

वर्ष 2012 की बात है.तब सबको लग रहा था कि गांधीनगर पद के उम्मीदवार की दौड़ में हार जाएंगे.

pm narendra modi को पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उम्मीदवार बनाए जाने के मूड में बिलकुल भी नहीं थे

उस दौर में भी हीराबेन मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटा एक न एक दिन जरूर दिल्ली से देश की बागडोर संभालेगा.

हीराबेन इस समय अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. वह बहुत सादा जीवन व्यतीत करती हैं.

वर्ष 2016 में अपने जन्मदिन पर गांधीनगर जाकर मां से आशीर्वाद लिया था.

2017 में मेगा सरदार सरोवर बांध देश को समर्पित किया था और 2018 में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here