rjd chief lalu yadav ने कहा राहुल का इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती कदम

0
122

rjd chief lalu yadav ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि कांग्रेस की शीर्ष निर्णायक संस्था के सदस्यों ने एकमत से उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.

रांची/पटना:LNN: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया आई है.

rjd chief lalu yadav ने कहा कि राहुल का यह कदम उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है.

चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.

लालू ने कहा, ‘राहुल गांधी का कांग्रेस अध्क्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव न केवल उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा

लालू ने राहुल के इस्तीफे की पेशकश पर अखबार से बातचीत में कहा, ‘यह बीजेपी के बिछाए जाल में फंसने जैसा होगा.

यह भी पढ़ें:Trinamool Congress के दो और सीपीएम का एक विधायक बीजेपी में शामिल

गांधी-नेहरू परिवार से अलग कोई शख्स जैसे ही राहुल की जगह आएगा,

नरेंद्र मोदी और अमित शाह ब्रिगेड नए नेता को कठपुतली के रूप में प्रचारित करते हुए राहुल-सोनिया के रिमोट से चलने वाला बताएगी.

यह खेल अगले आम चुनाव तक चलता रहेगा.

राहुल को अपने राजनैतिक आलोचकों को ऐसा मौका क्यों देना चाहिए?

rjd chief lalu yadav ने कहा, ‘यह एक तथ्य है कि मोदी की अगुआई वाली बीजेपी से विपक्ष चुनाव हार गया.

सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी पार्टियों को इसे सामूहिक नाकामी के रूप में स्वीकार करना चाहिए.

हार की वजह जानने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है।’

बता दें कि बिहार में भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस-आरजेडी समेत विपक्षी दलों के महागठबंधन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

राज्य की 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमा लिया.

कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 सीट आई. आरजेडी का तो चुनाव में सूपड़ा ही साफ हो गया.

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस गहरे आंतरिक संकट से गुजर रही है.

यह भी पढ़ें:Sonia Gandhi पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का तंज वायरल हो रहा है ट्वीट

पार्टी की करारी शिकस्त के बाद से अब तक कुल 13 इस्तीफे हो चुके हैं.

पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, झारखंड के अजय कुमार और असम के प्रदेश अध्यक्ष निपुन बोरा का भी इस्तीफा शामिल हैं.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अब भी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं.

उन्होंने कई नेताओं से कहा है कि यह वह वक्त है, जब पार्टी को नए चीफ की तलाश करनी चाहिए.

शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी.

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में सीनियर नेताओं के अलावा सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं.

प्रियंका ने भी राहुल को रोकने की कोशिश की.

प्रियंका ने कहा कि अगर राहुल इस्तीफा देते हैं तो वह बीजेपी के जाल में फंस जाएंगे.

हालांकि, कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया.

उन्हें बतौर अध्यक्ष पार्टी के लिए कोई भी फैसला लेने की छूट देने की बात कही.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here