akhilesh yadav mayavati की पार्टी के बीच की दोस्‍ती को फर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर हमलावार रहे. उन्‍होंने अखिलेश यादव और मायावती के बीच की दोस्‍ती फर्जी करार दिया

एटा:LNN: akhilesh yadav mayavati के गठबंधन पर उत्‍तर प्रदेश के एटा में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर निशाना साधा.

उन्‍होंने कहा कि स्वार्थ की जो महामिलावट एसपी-बीएसपी ने की थी, उसकी क्या हालत है.

उन्होंने कहा, ‘कल तक ये दोनों दल एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे, आज इनके बीच फर्जी दोस्‍ती हो गई है.

इनकी दोस्‍ती टूटने की तारीख भी तय है.

मतगणना के दिन 23 मई को इनकी दोस्‍ती टूट जाएगी.

akhilesh yadav mayavati के बीच एक बार फिर दुश्‍मनी शुरू हो जाएगी

पीएम मोदी ने एसपी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर सीधा प्रहार किया.

यह भी पढ़ें: Priyanka Chaturvedi:टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस प्रवक्ता शिवसेना में शामिल

उन्‍होंने कहा, ‘एक दोस्‍ती यूपी विधानसभा के चुनाव के समय भी हुई थी,

चुनाव खत्‍म हुआ, दोस्‍ती भी खत्‍म हो गई, दुश्‍मनी में बदल गई.

अब एक दोस्‍ती फिर हुई है, लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है.

आपको टूटने की तारीख बताऊं? 23 मई को ये फर्जी दोस्‍ती फिर से टूट जाएगी.’

यह भी पढ़ें:Nyay scheme पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कांग्रेस से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुआ के शासन में भ्रष्‍टाचार हुआ तो बबुआ के शासनकाल में दलितों पर जमकर अत्‍याचार हुआ.

उन्‍होंने कहा, ‘अब दलितों पर अत्याचार कौन करता था, मैं ये पूछ लूंगा तो बहन मायावती जी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी.

उन्हें अपने ‘कठिन फैसले’ की फिर याद आ जाएगी.

आखिर आज वोट भी तो उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिए मांग रही हैं.

akhilesh yadav mayavati पर हमला करते हुए मोदी ने कहा,’देश के हर बेघर के पास अपना घर हो, हम इसके लिए निरंतर काम कर रहे हैं

लेकिन यहां यूपी में जो पहले सरकार थी, जो खुद को समाजवादी बताते हैं, लोहिया जी के नाम पर राजनीति करते हैं,

उन्होंने गरीबों के घर बनाने की चिंता नहीं की.

चिंता करते भी तो कैसे, वह तो सारा ध्यान अपने बंगले पर दिए हुए थे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here