Easter पर 6 धमाकों से दहला श्रीलंका,137 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल

0
183

Easter के मौके पर श्रीलंका में कोलंबो समेत कई जगहों से धमाकों की खबरें हैं. चर्च समेत अलग-अलग हिस्सों में सिलसिलेवार तरीके से धमाकों से श्रीलंका रविवार की सुबह दहल उठा.

कोलंबो:LNN: Easter के मौके पर श्रीलंका में कोलंबो समेत कई जगहों से धमाकों की खबरें हैं.

चर्च समेत अलग-अलग हिस्सों में सिलसिलेवार तरीके से धमाकों से श्रीलंका रविवार की सुबह दहल उठा.

बताया जा रहा है कि श्रीलंग में अलग-अलग 6 जगहों पर धमाके हुए हैं.

Easter के मौके पर चर्च और होटल के पास ब्लास्ट में 137 लोगों की मौत और 300 से अधिक घायल

कोलंबो में दो चर्च में ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान विस्फोट और दो होटल के पास विस्फोट में अब तक 137 लोगों के मारे जाने की खबर है.

यह भी पढ़ें:Nyay scheme पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कांग्रेस से मांगा जवाब

इन सीरियल धमाकों में 300 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है.

बताया जा रहा है कि चर्च के अलावा दो अन्य होटल के पास भी धमाके हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

श्रीलंकन पुलिस के मुताबिक, यह ब्लास्ट तीन चर्च और तीन होटलों में हुए हैं.

पुलिस ने बताया है कि विस्फोट राजधानी के कई आलीशान होटलों और एक चर्च में हुआ है, जबकि दो अन्य धमाके कोलंबो के बाहर चर्च में हुए हैं.

दरअसल यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे.

चर्च के बाहर भीड़ थी. पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ.

हालांकि, अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान गिरजाघरों में हुआ.

पुलिस ने बताया कि हमले में तीन गिरजाघरों- कोलंबो के सेंट एंथनी,

पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ के एक चर्च को निशाना बनाया गया है.

बम ब्लास्ट कोच्चिदाई सेंट एंथोनी चर्च, नेगोंबो, शांगरी ला स्टार होटल, किंग्सबरी स्टार होटल, सिनेमन ग्रांड स्टार होटल और बट्टीकोला में हुआ.

सेंट एंथोनी चर्च में हज़ारों लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे.

श्रीलंका के वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने ट्वीट किया है,

“चर्चों और होटलों में ईस्टर संडे बम धमाकों में निर्दोष लोग मारे गए हैं.

ऐसा लगता है कि हत्या, अफ़रा-तफ़री और अराजकता फैलाने के लिए इसे बहुत व्यस्थित तरीके से अंजाम दिया गया है.

Easter कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कटुवापितियूत्या के सेंट सेबैस्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, ‘हमारे गिरजाघर पर बम हमला , कृपया आएं और मदद करें.

श्रीलंका में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: Priyanka Chaturvedi:टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस प्रवक्ता शिवसेना में शामिल

भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है ‘कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबरे हैं

हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

मदद या किसी जानकरी के लिए भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +94777903082 +94112422788 +94112422789.

श्रीलंका के नंबरों के अलावा इन भारतीय नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं: +94777902082 +94772234176 .

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here