NaMo app से जुड़ी कंपनी के 15 अकाउंट्स फेसबुक ने हटाए

0
249

NaMo app के साथ जुड़ी हुई है मोबाइल ऐप से जुड़ी एक भारतीय कंपनी के कुछ अकाउंट्स को भी बैन कर दिया है.फेसबुक ने बताया है कि उसने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रमोट किए गए.

नई दिल्ली:LNN:NaMo app के साथ जुड़ी हुई है कंपनी का सोशल मीडिया कंपनी ने भारतीय आईटी कंपनी सिल्वर टच द्वारा संचालित स्पैम गतिविधियों का भी पता लगाया है.

ऐसे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने ताबड़तोड़ कई फेसबुक अकाउंट्स और पेज हटा दिए हैं.

फेसबुक ने सोमवार को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों से जुड़े खातों और पेजों के खिलाफ कार्रवाई की है.

फेसबुक ने बताया है कि उसने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रमोट किए गए.

NaMo मोबाइल ऐप से जुड़ी एक भारतीय कंपनी के कुछ अकाउंट्स को भी बैन कर दिया है

इससे पहले प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस से जुड़े 549 फेसबुक अकाउंट्स और 138 पेजों को हटाने की खबरें आई थीं.

यह भी पढ़ें:Priyanka in ayodhya, पीएम मोदी अपने ही लोगों से गले नहीं मिलते

फेसबुक ने साफ कहा है कि अप्रामाणिक व्यवहार के चलते कई पेजों और खातों को बंद किया गया है.

फेसबुक ने बताया है कि उसने एक भारतीय आईटी फर्म से जुड़े 15 पेजों और व्यक्तिगत अकाउंट्स को हटा दिया है.

IT फर्म का नाम ‘सिल्वर टच‘ है यह कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप के साथ जुड़ी हुई है

आपको बता दें कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा 30 करोड़ फेसबुक यूजर हैं.

फेसबुक ने कहा कि उसने अपनी जांच में पाया है कि लोगों ने फेक अकाउंट्स बनाए.

यह भी पढ़ें:Face book ने कांग्रेस से जुड़े 687 फर्जी अकाउंट्स को हटाया

ग्रुप्स से जुड़कर कॉन्टेंट को फैलाया और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का काम किया.

फेसबुक ने सोमवार को कहा कि उसने कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल से जुड़े लोगों से संबंधित 687 स्पैम फेसबुक पेज और खाते हटाए हैं.

फेसबुक ने कहा कि इन पेजों और खातों द्वारा फेसबुक पर विज्ञापन के लिए करीब 27 लाख रुपये खर्च किए गए थे.

पहला विज्ञापन अगस्त 2014 में चलाया गया था और हालिया विज्ञापन मार्च 2019 में चलाया गया.

फेसबुक के साइबर सिक्यॉरिटी पॉलिसी के हेड नाथनेल ग्लेचियर ने कहा, ‘इस गतिविधि में शामिल लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की,

लेकिन हमारी जांच में पाया गया कि यह कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों से संबंधित है.’

उन्होंने कहा, ‘इनमें से ज्यादातर खातों को हमारी स्वचालित प्रणाली द्वारा रद्द किया जा चुका है.’

उधर, रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘हमें फेसबुक रिपोर्ट की जांच करनी होगी.

शायद पेज हमसे जुड़े न हों और शायद न्यूज रिपोर्ट ही सही न हो.

हमें इस बात की सत्यता की जांच करनी होगी कि क्या फेसबुक पेज हमसे जुड़े हैं.’

ग्लेचियर ने बताया कि सोशल मीडिया कंपनी ने भारतीय आईटी कंपनी सिल्वर टच द्वारा संचालित स्पैम गतिविधियों का भी पता लगाया है.

 सिल्वर टच कंपनी बीजेपी समर्थित ‘द इंडिया आई’ पेज का संचालन करती है.

फेसबुक ने इस कंपनी से संबंधित 15 पेजों, समूहों, खातों को हटाया है.

सिल्वर टच ने फेसबुक विज्ञापन पर 48 लाख रुपये खर्च किए.

Follow us on Face

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here