Muzaffarpur shelter home rape case: सीबीआई ने दर्ज किया केस,बिहार की राजनीति गरमाई

0
125

Muzaffarpur shelter home rape case में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि

पटना/नई दिल्ली:LNN: बिहार सरकार के अनुरोध पर Muzaffarpur shelter home rape case में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।

बालिका गृह में रह रही लड़कियों के शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण का आरोप है मामले में बालिका गृह साहू रोड के अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।

Muzaffarpur shelter home rape case मामले का खुलासा मई महीने में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सोशल ऑडिट के दौरान मामले का खुलासा हुआ था।

Muzaffarpur shelter home rape case मामले में शनिवार तक कुल 34 लड़कियों के साथ बालिका गृह में यौन शोषण की पुष्टि हुई है।

पूर्व में Muzaffarpur shelter home rape case में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

शेल्टर होम से लड़कियों के गायब होने का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर इस मामले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था।

इसके बाद बिहार सरकार ने अब Muzaffarpur shelter home rape case मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें:बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों पर Ex CM Mehbooba mufti का पलटवार

मामले की एफआईआर लिखे जाने के दो महीने बाद डॉक्टरों की एक टीम ने शेल्टर होम के एक कमरे की जांच की वहां इस्तेमाल कि गईं 63 दवाइयों और ड्रग्स के रैपर्स की एक लिस्ट बनाई है।

उन सभी का परीक्षण किया जाएगा। एक्सपर्ट्स ने शेल्टर होम से बच्चियों के कपड़े और एक कंप्यूटर भी बरामद किए हैं।

Muzaffarpur shelter home rape case के खुलासे के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई

मेडिकल जांच में कम से कम 34 बच्चों के साथ रेप की पुष्टि हुई है।

कुछ पीड़ितों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें नशीले पदार्थ दिए जाते थे और मारा-पीटा जाता था बाद में रेप किया जाता था।

पीड़ित खुद को सुबह उठकर निर्वस्र पाते थे। एक नाबालिग बच्ची ने पुलिस को बताया कि उन्हें रात को खाने के बाद सफेद और गुलाबी गोलियां दी जाती थीं जिसे खाकर वह सो जाते थे।

मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने उस कमरे में रखी दवाओं की जांच की है जहां बच्चों का रूटीन चेकअप किया जाता था।

यह भी पढ़ें:karnataka model:विपक्ष एकजुट कर 2019 जीतने की कोशिश में कांग्रेस

एफआईआर के बाद इस कमरे में ताला लगा दिया गया था और इसकी जांच नहीं हुई थी।

बाकी कमरों से फरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर सबूत इकट्ठे किए थे। शेल्टर होम की फाइलों की जांच होगी।

मुजफ्फरनगर जोनल आईजी सुनील कुमार और डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को शेल्टर होम का दौरा किया।

आईजी ने बताया कि वहां कई फाइलें रखी हैं जिनकी जांच की जानी है। उन्होंने बताया कि इन फाइलों में वहां जाने वाले अधिकृत या अनाधिकृत लोगों के बारे में जानकारी हो सकती है।

उसमें शेल्टर होम के इंस्पेक्शन करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी हो सकती है। उन लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी।

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here