Unnao gang rape case:CBI ने MLA कुलदीप सिंह सेंगर को किया गिरफ्तार

0
178
CBI

Unnao gang rape case: कुलदीप सिंह सेंगर का फोन जब्त, CBI ने विधायक को किया गिरफ्तार

लखनऊ:LNN:Unnao gange rape case में CBI की सात सदस्यीय समिति ने पीड़ित पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है. उन्नाव के एक होटल में पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है.

इस दौरान पीड़िता, उसके चाचा और परिवार के अन्य सदस्य पूछताछ में शामिल हैं.

उन्नाव गैंगरेप मामले में CBI की सात सदस्यीय समिति ने पीड़ित पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है.

उन्नाव के एक होटल में पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पीड़िता, उसके चाचा और परिवार के अन्य सदस्य पूछताछ में शामिल हैं.

CBI के अधिकारियों को होटल तक स्थानीय पुलिस छोड़ने गई, लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को गेट पर ही रोक दिया गया.

CBI ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है

उसके घरवालों के फोन नंबर भी ट्रेस किए जा रहे हैं और उनका डेटा खंगाला जा रहा है.

CBI ने उन 6 पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं जिन्हें इस केस में लापरवाही बरतने के आरोपों में निलंबित किया गया है.

निलंबित पुलिसकर्मियों को भी हिरासत में लेकर CBI के द्वारा पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के रडार में कुछ उच्चाधिकारी भी आते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Unnao gang rape case:अगर न हुआ हो तो पीड़‍िता के पिता का अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाए:हाई कोर्ट

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज की शाम या कल शनिवार तक सीबीआई इस केस में लिप्त कुछ उच्चाधिकारियों के नाम भी उजागर कर सकती है.

सूत्रों की मानें तो CBI वर्तमान एसपी पुष्पांजलि और पूर्व एसपी नेहा पांडेय से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है.

बता दें कि इससे पहले इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी.

12 अप्रैल को आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉस्को एक्ट में केस दर्ज किया गया था.

13 अप्रैल को तड़के CBI ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया

आरोपी विधायक को सुबह 4:30 बजे उनके लखनऊ स्थित पैृतक आवास गिरफ्तार किया गया.

CBI ने इस मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ रेप, हत्‍या और अपहरण के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं

विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

मामले को लेकर योगी सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है.

राज्य सरकार पर आरोपी विधायक को बचाने के भी आरोप लग रहे हैं.

वहीं पार्टी के कुछ नेताओं ने सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष जाहिर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मामले में दखल देने की मांग की है.

पिछले दिनों रेप पीड़िता की पुलिस हिरासत में मौत होने बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया था.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here