Memeber of Legislative Council Elections: बीजेपी ने चार दलबदलुओं को दिया टिकट

0
140

Memeber of Legislative Council Elections में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी

लखनऊ:LNN: Memeber of Legislative Council Elections में बीजेपी ने चार दलबदलुओं को दिया टिकट, बीजेपी ने सपा और बसपा से आए नेताओं को भी मौका दिया है.

जबकि सूची में योगी आदित्यनाथ सरकार के दो मंत्री शामिल हैं.

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

Memeber of Legislative Council Elections की अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की गई थी. 16 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख है.

भाजपा के पास 11 और गठबंधन के पास दो उम्मीदवारों को जिताने के लिए पर्याप्त मत होने के कारण चुनाव निर्विरोध होने की संभावना है.

Memeber of Legislative Council Elections का परिणाम 26 अप्रैल को शाम तक घोषित कर दिया जाएगा.

सपा के 7, भाजपा के 2, बसपा के 2 और एक रालोद के हैं.

अंबिका चौधरी के इस्तीफे से एक सीट पहले से खाली है.

यह भी पढ़ें:Unnao gange rape case:अगर न हुआ हो तो पीड़‍िता के पिता का अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाए:हाई कोर्ट

मालूम हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा और बसपा विधायक दल के नेता सुनील कुमार चित्तौड़ सहित 13 सदस्यों का कार्यकाल 5 मई को समाप्त हो रहा है.

विधान परिषद की 13 में से 11 सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित है.

Memeber of Legislative Council Elections में 11वां उम्मीदवार अपना दल से होगा.

Memeber of Legislative Council Elections में अपना दल से आशीष सिंह पटेल उम्मीदवार हो सकते हैं

सपा-बसपा गठबंधन को दो सीटें मिलनी लगभग तय है.

सपा छोड़कर पार्टी में आने वाले बुक्कल नवाब, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, यशवंत सिंह और बसपा छोड़ने वाले जयवीर सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह और मोहसिन रजा को भी टिकट मिला है.

इसी तरह संगठन से अशोक कटारिया, अशोक धवन, विजय बहादुर पाठक और विद्यासागर सोनकर को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

बहुजन समाज पार्टी से भीमराव आंबेडकर Memeber of Legislative Council Elections में हैं मैदान में

चूंकि समाजवादी पार्टी ने अब तक प्रत्याशी नहीं उतारा है,

कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी बसपा उम्मीदवार को समर्थन देकर लोकसभा उपचुनाव में समर्थन का अहसान चुकता करेगी.

बता दें कि विधान परिषद की 13 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में 23 अप्रैल को मतदान होगा.

वहीं बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय और संजय पासवान को एमएलसी का टिकट दिया है.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here