Governor Ram Naik बोले कासगंज हिंसा में कड़े कदम उठाए UP Government

0
260

Governor Ram Naik का बयान UP Government के लिए हो सकता है कड़ा संदेश

लखनऊ:LNN:  उत्तर प्रदेश के Governor Ram Naik ने कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा रैली के दौरान फैली हिंसा बड़ा बयान दिया है.

लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद

Governor Ram Naik ने कहा कि जो कासगंज में हुआ है वो किसी को भी शोभा नहीं देता है.

कासगंज हिंसा को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे ऐसी घटनाएं फिर से ना हो.

राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि कासगंज की यह घटना उत्तर प्रदेश के लिए कलंक साबित हुई है.

लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर राज्यपाल ने किया माल्यार्पण

गौरतलब है कि कासगंज हिंसा पर राज्यपाल का यह बयान योगी सरकार के लिए एक कड़ा संदेश साबित हो सकता है.

राज्यपाल ने यूपी सरकार से कहा उसकी जांच करे, सरकार ऐसे कदम उठाये कि फिर से ऐसा ना हो.

राज्यपाल ने यूपी सरकार से इस मामले की तह तक जाकर जांच के निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें: Violent kasganj में उपद्रवियों ने दुकान में आग लगाई

जानकारी के मुताबिक मृतक चंदन के परिवार वालों ने प्रशासन से मुआवजे की राशि लेने से इनकार कर दिया है.

रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने चंदन के परिवार वालों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था.

चंदन के परिजनों का कहना है जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होजाती है, उन्हें मुआवजा स्वीकार नहीं है.

बता दें कि हिंसा की आग में तीन दिनों तक झुलसने के बाद यूपी के कासगंज में जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है आज शांति है.

आज कासगंज में कहीं से किसी किस्म के अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले कम ही लोग दिखे. इन लोगों के चेहरों पर दर्द और शिकन साफ झलक रहा था.

कासंगज में हिंसा के बाद चौथे दिन अब इलाके में जिंदगी पटरी पर लौट रही है.

कासगंज में आज किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं

इसके बावजूद इस हिंसा के शिकार लोगों की कई शिकायतें उनकी बातों में साफ झलक रही थी.

इन लोगों का कहना था कि यहां धीर-धीरे लोगों में विश्वास लौट रहा है,

लेकिन प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह का बवाल फिर से ना हो.

प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस नामजद आरोपियों के घरों पर दबिश दे रही है.

इस दौरान कुछ हथियार बरामद किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक बब्लू नाम के आरोपी के पास हथियारों की बरामदगी हुई है.

पुलिस के मुताबिक कासगंज हिंसा मामले में अब तक कुल 112 लोग गिरफ्तार किए गए हैं

इनमें से 31 अभियुक्त हैं जबकि 81 अन्य को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है.

वहीं इस पूरे मामले में अब तक पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

इनमें से तीन कासगंज के कोतवाल की तहरीर पर पंजीकृत हुए हैं.

गौरतलब है कि  पुलिस के मुताबिक, 26 जनवरी की सुबह कस्बा कासगंज में अज्ञात लोग मोटरसाइकलों से

‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भ्रमण कर रहे थे.

जुलूस जैसे ही दूसरे समुदाय के लोगों के इलाके में पहुंचा तो कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी,

जिससे विवाद बढ़ गया. फायरिंग के दौरान दो युवक चंदन और नौशाद गोली लगने से घायल हो गए.

घायल चंदन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद कासंगज में हिंसा भड़क उठी.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here