Violent kasganj में उपद्रवियों ने दुकान में आग लगाई

0
142
Violent kasganj

Violent kasganj का मुख्य आरोपी शकील अब भी फरार

लखनऊ:LNN: Violent kasganj में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली के दौरान शुरू हुई हिंसा रविवार को भी जारी रही.

उपद्रवियों ने आज सुबह कासगंज की एक दुकान में आग लगा दी.

Violent kasganj में 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Violent kasganj का मुख्य आरोपी शकील अब भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

शकील के घर की तलाशी इस दौरान पुलिस को देसी बम और पिस्टल मिले है.

यह भी पढ़ें: Kasganjviolence: दूसरे दिन हिंसक प्रदर्शन जारी,इंटरनेट सेवाएं बंद

डीजीपी ने कहा कि लॉ ऐंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहें है.

Violent kasganj में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के दौरे पर अभी प्रतिबंध लगाया गया है.

डीजीपी ने माना कि कासगंज में दो समुदायों के बीच फसाद हुआ था.उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर जरूरत पड़ने पर रासुका भी लगा सकते हैं.

पुलिस अधिकारी गिरफ्तारियां कर रहे हैं इसके साथ ही घर-घर तलाशी भी की जा रही है.

एडीजी एलओ आनंद कुमार ने बताया कि हालात काबू करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल कासगंज भेज दिया गया है.

9 आरोपियों समेत 60 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

हिंसा और बवाल के आरोपितों को चिह्नित कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं वरिष्ठ अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं.

अभी तक वहां एक युवक की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है.

रविवार सुबह छिटपुट बवाल के बाद जिले में धारा-144 लगा दी गई है सीमाएं सील कर दी गई हैं.

जिले में इंटरनेट सेवाओं भी बंद है क्योंकि विडियो आदि के जरिए अफवाहों का बाजार गर्म है.

प्रशासन चाहता है कि किसी भी अफवाह से अब स्थिति न बिगड़े, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

कासगंज में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस समेत पीएसी, रैपिड ऐक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात है.

Violent kasganj में शनिवार देर रात नदराई और चुंगी में 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.

पुलिस के बयान में कहा गया है कि 26 जनवरी की सुबह कस्बा कासगंज में अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिलों से ‘वंदेमातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भ्रमण कर रहे थे.

जुलूस जैसे ही दूसरे समुदाय के लोगों के इलाके में पहुंचा तो कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया.

इसी बीच फायरिंग के दौरान दो युवक अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन और नौशाद गोली लगने से घायल हो गए.

घायल चंदन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद कासंगज में हिंसा भड़क उठी.

पुलिस के अनुसार ने 9 आरोपियों समेत 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here