Congress President Rahul Gandhi को राजपथ पर पीछे बिठाने पर राजनीति गरमाई

0
140
Congress President

राजपथ पर Congress President Rahul Gandhi को दी छठी पंक्ति में जगह

नई दिल्ली:LNN: Congress President Rahul Gandhi को देश के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में छठी पंक्ति में जगह दिये जाने पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुये कहा कि राहुल गांधी को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए था.

Rahul Gandhi को पीछे बिठाने पर राजदीप सरदेसाई ने कहा- मैं होता तो…

यह बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता,राजनीति में आपको मौकों का फायदा उठाना पड़ता है.

सरदेसाई ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस परेड में चौंथी पंक्ति में सीट देने का क्या चक्कर है स्पष्ट रूप से मैं कुछ नहीं जानता.

पर यदि मैं राहुल गांधी के जगह पर होता तो एक आम आदमी का टिकट खरीदता और जनता के साथ बैठता.

यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi appeal on Republic Day न्याय, स्वतंत्रता, समानता की रक्षा

बता दें कि 26 जनवरी को राजपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छठी पंक्ति में जगह दी गई थी.

पिछले वर्ष तत्कालीन Congress President सोनिया गांधी को

BJP अध्यक्ष अमित शाह के साथ प्रथम पंक्ति में स्थान दिया गया था.

शुक्रवार को राजपथ पर अमित शाह को प्रथम पंक्ति में स्थान दिया गया था.

मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग जाहिर: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पीछे बैठे थे, साथ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद बैठे थे.

Rahul Gandhi को गणतंत्र दिवस पर अग्रिम पंक्ति में नहीं बिठाये जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा

कि गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अहंकारी शासकों ने सारी परम्पराओं को दरकिनार कर दिया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग जाहिर.

वहीं BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के कार्यकाल में गणतंत्र दिवस समारोह में

BJP अध्यक्ष के तौर पर राजनाथ जी और नितिन गडकरी जी को कहां बैठाया जाता था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में BJP नेताओं को विशिष्ट दीर्घा में बैठने की जगह नहीं दी जाती थी.

लेकिन BJP स्वस्थ लोकतंत्र में विश्वास रखती है, वह कांग्रेस जितना नीचे नहीं गिर सकती.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक विपक्ष के नेता को सातवीं पंक्ति में सीट दी जाती है.

राजपथ पर गणतंत्र दिवस में शाह को प्रथम पंक्ति में स्थान दिया गया था.

राजपथ पर समारोह में पहली पंक्ति में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह बैठे थे.

दूसरी पंक्ति में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं थावरचंद गहलोत तथा अन्य को बैठे देखा गया.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here