Indian bowlers

Indian bowlers का भारतीय टीम की जीत में रहा अहम रोल

नई दिल्ली:LNN: Indian bowlers की बदौलत भारत ने जोहानिसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वांडर्स स्टेडियम पर अपने जीत के अपराजित क्रम को जारी रखा,हालांकि दक्षिण अफ्रीका 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा है.

भारत ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा था,जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई और 73.2 ओवरों में 177 रनों पर ही ढेर हो गई.

Indian bowlers ने दूसरे सत्र में वापसी की और टीम को जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: भारत दक्षिण अफ्रीका में बचा पाएगा अपनी साख !

इसके पहले तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज डीन एल्गर (11) और हाशिम अमला (2) ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की.

हाशिम अमला को Indian bowlers इशांत शर्मा ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया.

अमला 140 गेंदों में 52 रन बना टीम को काफी हद तक संभाल चुके थे, उनका विकेट 124 रन के टीम स्कोर पर गिरा.

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 124/2 था वह मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी.

लग रहा था भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट भी गंवाना पड़ जाएगा.

इसके बाद जब जसप्रीत बुमराह ने एबी डि विलियर्स को सिर्फ 6 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया तो भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.

भारत ने मो. शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को हराया

डि विलियर्स का कैच रहाणे ने लिया और इसी विकेट ने भारत की मैच में वापसी करा दी,

इशांत की बॉल दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के स्टंप में जा घुसी.

वह 9 गेंदों में 2 रन बना सके,फाफ डु प्लेसिस तो कुछ देर तक मैदान पर खड़ ही रह गए.

अगले ही ओवर में नए बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को बुमराह ने खाता खोलने से पहले ही चलता कर दिया.

एक छोर से जहां विकेट गिर रहे थे, वहीं डीन एल्गर धीरे-धीरे ही सही रन बनाने में लगे हुए थे.

जो टीम जीतते दिखाई दे रही थी अब वह हारने के करीब नजर आने लगी.

फिर मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में वर्नोर फिलैंडर और फेहलुकवायो को बोल्ड कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

फिलैंडर जहां 10 रन बना सके, वहीं शमी ने फेहलुकवायो को खाता नहीं खोलने दिया.

कागिसो रबाडा को भुवनेश्वर ने चलता किया तो दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 160/8 हो गया.

मोहम्मद शमी ने मोर्ने मोर्कल (0) का स्टंप उखाड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका दिया.

कुछ ही देर बाद उन्होंने लुंगी गिडी को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हाथों कैच कराकर जीत सुनिश्चत कर दी.

दूसरे छोर पर नाबाद रहे ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर का संघर्ष दक्षिण अफ्रीका के काम नहीं आया.

वह 240 गेंदों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहे.

दक्षिण अफ्रीका सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.

डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन बनाए. हाशिम अमला ने 52 रनों की पारी खेली.

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की. वार्नोन फिलेंडर ने 10 रन बनाए.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here