मुख्तार अंसारी को जेल में पड़ा दिल का दौरा

0
159

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा की जेल में बंद नेता मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा है.

इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.फिर उनकों कानपुर में भर्ती कराया गया है.

खबरों के अनुसार मुख्तार के अलावा उनकी पत्नी को भी दिल का दौरा पड़ा है.

वह आज मुख्तार से मिलने बांदा की जेल पहुंची थीं. खबर है कि मुख्तार की हालत देखकर उनकी पत्नी को भी दौरा पड़ गया.

तुरंत दोनों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते है

मुख्तार अंसारी को लगभग आठ महीने पहले ही बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था.

इससे पहले उन्हें लखनऊ जेल से उन्नाव जेल भी ले जाया गया था.

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि बांदा डीएम और एसएसपी से उन्होंने जॉइंट रिपोर्ट मांगी.

उन्हें हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.

मुख्तार अंसारी हत्या समेत कई आरोपों में काफी समय से जेल में बंद हैं.

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से इस बार बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.

यह भी पढ़ें: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर उत्तर प्रदेश में सरकार ने लगाई रोक

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्तार ने अपनी पार्टी कौमी एकता दल का विलय  सपा के साथ कर दिया था.

वह समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे पर  तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसके लिये तैयार नहीं हुये जिसके बाद इस विलय को रद्द कर दिया गया.

माना जाता है कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मुख्तार अंसारी को समाजवादी में शामिल कराया था.

जब अखिलेश ने इस विलय पर नाराजगी जताई तो विलय को रद्द करना पड़ा था.

फिर मुख्तार अंसारी ने अपनी पार्टी कौमी एकता दल का विधानसभा चुनाव से पहले बसपा में विलय कर दिया था.

Follow Us At Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here