कांग्रेस की कमान संभालते ही राहुल भाजपा पर हुये हमलावर

सोनिया गांधी ने की राहुल गांधी तारीफ

0
135
कांग्रेस

बतौर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आखिरी भाषण

नई दिल्ली|LNN| कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपने पहले भाषण में बीजेपी को आड़े हाथों लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरे देश में बीजेपी आग और हिंसा फैला रही है।

आज प्रधानमंत्री देश को पीछे ले जा रहे हैं।

वहीं अपनी आग वाली बात को और आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी बोले कि ‘एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है।

यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली।

कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं के बीच राहुल ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली।

इस मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उनकी स्पीच में इमोशनल अपील भी थी।

साथ ही उन्होंने वर्तमान सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की।

सोनिया ने अपनी भाषण की शुरुआत बेहद इमोशनल ढंग से की।

सोनिया ने कहा कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष यह उनका आखिरी भाषण है।

उन्होंने ने उन चुनौतियों का जिक्र किया, जिनका बतौर अध्यक्ष उन्हें शुरुआत में उनको सामना करना पड़ा।

सोनिया ने वर्तमान मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि लोग ऐसे वक्त में जी रहे हैं, जब बुनियादी मूलों पर रोज हमले हो रहे हैं।

देश की मिली जुली संस्कृति पर हमला हो रहा ।

Click To Read More National News

हर तरफ संदेह का माहौल है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने अंतर्मन में झांके और आगे बढ़ें।

सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर तरह के त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहें।

उन्होंने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की। सोनिया ने कहा, ‘इतना ही कहूंगी कि उसने बचपन से ही पिता का अपार दुख झेला है।

उसने राजनीति में निजी हमले का सामना किया, जिसने उसे और निडर बनाया।

मुझे उसकी सहनशीलता पर गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल पार्टी को नेतृत्व सच्चे धैर्य के साथ काम करेंगे।

’इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बाद पार्टी कमजोर होने लगी।

संकट था साम्प्रदायिक तत्व उभर रहे थे तब वह राजनीति में आई।

Follow US At Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here