चीन दिखा रहा गुजरात चुनाव के नतीजों की दिलचस्पी!

गुजरात चुनाव प्रचार में पाकिस्तान का आया ज़िक्र

0
147
गुजरात

सोमवार को आने हैं गुजरात-हिमाचल प्रदेश के नतीजे 

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव के नतीजे पर भारत के पड़ोसी देश भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

गुजरात के चुनाव प्रचार में पाकिस्तान का ज़िक्र आया, इनके नतीजों में चीन काफ़ी उत्सुक है।

देश भर की निगाहें इन्हीं नतीजों पर टिकी हैं ये इस बात से पता चलता है।

इसी दिन हिमाचल प्रदेश के नतीजे भी आने हैं लेकिन उसका ज़िक्र कम है।

राज्य के नतीजे पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र इसी तरफ़ इशारा करता है।

इसमें लिखा गया है, भारत के गुजरात राज्य में गुरुवार को दूसरे दौर का चुनाव संपन्न हुआ और चीन में कई जानकार इस पर पैनी निगाह टिकाए हैं, जिसके नतीजे सोमवार को आने हैं।

‘गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधारवादी एजेंडे को लेकर भारतीय मतदाताओं के रुख़ की अग्निपरीक्षा है।

और भारत के साथ चीन की बढ़ती राजनीतिक नज़दीकियों की वजह से ये चीन के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

मोदी की भारतीय जनता पार्टी इस राज्य में चुनावी हार से बचने के लिए गंभीर कोशिश कर रही है।

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी इसी राज्य में 13 बरस मुख्यमंत्री रहे हैं।

 ”मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियान और जीएसटी जैसे आर्थिक सुधारों को ‘गुजरात के विकास मॉडल’ को आगे बढ़ाने वाला कहा जाता है जिसके बारे में मोदी ने कहा था कि वो देश में भी इसे लागू करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधारवादी एजेंडे को दूसरे राजनीतिक दलों और कुछ अर्थशास्त्रियों की आलोचना का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here