SP Congress in Alliance 2024: 17 सीटों पर कांग्रेस, 63 सीटें सपा के खाते में

0
88
SP Congress in Alliance 2024

SP Congress in Alliance 2024 :लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन तय हो गया है.

SP Congress in Alliance 2024:यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार (21 फरवरी) को इसका ऐलान किया.

गठबंधन की घोषणा के साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से कांग्रेस को दी गई सीटों का भी ऐलान किया गया.

गठबंधन के तहत रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज,

वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया.

इसके तहत कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 17 सीटों पर तो समाजवादी पार्टी

और अन्य सहयोगी पार्टियां यूपी की 63 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

अखिलेश यादव की सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन में प्रियंका गांधी ने भी अहम भूमिका निभाई.

प्रियंका गांधी ने बुधवार को अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत कर आज शाम तक गठबंधन फाइनल करने को कहा था.

कांग्रेस नेता ने मुरादाबाद सीट की अपनी जिद छोड़ दी.

SP Congress in Alliance 2024: कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘गठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा और एनडीए को हराएगा.

दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे का सहयोग करेंगे.

‘ यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, ‘सपा और कांग्रेस के बीच सीटों पर सहमति बन गई है.

कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अन्य 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथी चुनाव लड़ेंगे.’

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘भारत को बचाने का यह संदेश पूरे देश में जा रहा है.

यूपी से ही बीजेपी 14 में केंद्र में आयी थी और 24 में यहीं से बाहर जाएगी.

देश के हालात खराब हैं, किसान, नौजवान सड़कों पर है.

मतदाताओं से निवेदन है कि सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुट हों.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here