तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा……..कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

0
93
DK shiv kumar
BENAGLURU, INDIA - MAY 21: Congress leader DK Shivkumar looks on during the death anniversary program of Rajiv Gandhi at Karnataka Pradesh Congress Committee on May 21, 2018 in Bengaluru, India. (Photo by Arijit Sen/Hindustan Times via Getty Images)

Deputy CM DK Shivakumar :अगर यह साबित हो जाए कि उन्होंने कमीशन (रिश्वत) लिया है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे कहना है कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का.

शिवकुमार ने अपने ऊपर कमीशन वसूलने का आरोप लगाने वाले

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मंत्री आर अशोक पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनके आरोप झूठे साबित हुए तो क्या दोनों BJP नेता राजनीति से संन्यास लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने किसी से कमीशन लिया है तो मैं आज ही राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

Deputy CM DK Shivakumar:अगर ये (आरोप) गलत साबित हुए तो क्या बोम्मई और अशोक अपने राजनीतिक संन्यास की घोषणा करेंगे?’

बेंगलुरु विकास विभाग संभालने वाले शिवकुमार ने कहा कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी)

द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की जांच में सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा.

BJP नेता बसवराज बोम्मई ने न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से बातचीत करते हुए

आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पूरे राज्य में, खासकर बीबीएमपी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘ठेकेदार संघ ने राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया है,

उन्होंने राहुल गांधी को भी ट्वीट किया है और वे हमसे भी मिले हैं.

इसलिए हमने उनका मामला उठाया है.’

बोम्मई ने आरोप लगया, ‘यहां खुला भ्रष्टाचार चल रहा है.

पिछले तीन माह से ठेकेदारों को कोई भुगतान नहीं किया गया है.

वे (भुगतान रोकने के लिए) पूछताछ को कारण बता रहे हैं. उन्हें पूछताछ करने दीजिए.’

उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें नहीं रोक रहे हैं.

उन्हें जांच करने दीजिए और दोषियों को फांसी देने दीजिए,

लेकिन जिन सच्चे लोगों ने पिछले छह महीने से काम किया है, उन्हें कोई भुगतान नहीं हो रहा है.’

बोम्मई ने दावा किया कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उस साल अप्रैल में उन्होंने 650 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here