Jasprit Bumrah : आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में बुमराह की हुई वापसी, संभालेंगे टीम की कमान

0
226
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah : बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है.

अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की काफी समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है

और उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम का कप्तान बनाया गया है.

इसके अलावा जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है.

Jasprit Bumrah की करीब 10 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है

उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में खेला था.

इस तेज गेंदबाज ने हाल में मुंबई के खिलाफ अलूर में खेले गए मैच में अपने कोटे के 10 ओवर किए थे.

लगातार चोट से परेशान चल रहे बुमराह अब सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं.

बुमराह के अलावा संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है.

बुमराह को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था,

लेकिन फिर उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया. उन्होंने न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी कराई थी

और फिर उसके एनसीए में रिहैब कर रहे थे.

चोटिल होने के कारण पिछले लगभग एक साल से बाहर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सोमवार को

ही केएससीए टी20 टूर्नामेंट का मैच खेल कर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.

प्रसिद्ध ने माउंट ज्वाय क्रिकेट क्लब की तरफ से सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए.

भारत की तरफ से अब तक 11 वनडे खेलने वाले प्रसिद्ध ने राष्ट्रीय टीम की तरफ से अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था.

इसके बाद उन्होंने स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए ऑपरेशन करवाया था.

आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम का शेड्यूल

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

पहला मैच 18 को, दूसरा 20 और तीसरा तथा अंतिम मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा.

इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और

रविंद्र जडेजा सहित सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर),

शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here