Bhim Army chief Chandrashekhar: उत्तर प्रदेश के देवबंद में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है.
बताया जा रहा है कि देवबंद में कार सवार हमलावरों ने भीम आर्मी के संस्थापक आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग की है.
हालांकि गनीमत रही कि गोली के छर्रे चंद्रशेखर को छूकर निकल गए और वह सुरक्षित बच गए हैं.
Bhim Army chief Chandrashekhar: काफिले पर फायरिंग से चंद्रशेखर आजाद की कमर पर गोली से खरोंच आई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया,
“आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे.
जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी,
तभी हरियाणा नंबर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर चार राउंड गोली चलाई,
जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई.
इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गए.”
अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं है
लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया है. उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई.
हमने यू-टर्न लिया. घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग कार में थे.
अखिलेश यादव ने की हमले की निंदा
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजाद पर हमले को लेकर ट्वीट किया,
”सहारनपुर के देवबंद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय है.
बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या होगा.
क्या बोले हनुमान बेनीवाल?
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा,
“आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में हमलें की खबर अत्यंत दुखदायी है.
मैं चंद्रशेखर जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
लोकतंत्र में ऐसे कृत्यों का कोई स्थान नही है.”
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया है.
उन्होंने कहा, “भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी पर हुए कायरतापूर्ण हमले की मैं निंदा करता हूं.
समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”