‘पीछे हट जा यहां से…’, बीजेपी सांसद और इंस्पेक्टर में जमकर बहस

0
158
BJP MP & Inspector altercation

आगरा: BJPMP & Inspector altercation :आगरा के सिकंदरा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम और बीजेपी (BJP) सांसद राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) के बीच जमकर कहासुनी हुई.

पहले इंस्पेक्टर ने हाथ जोड़े फिर दोनों की बीच हुई जमकर बहस हो गई.

पुलिस इंस्पेक्टर ने सांसद पर झल्लाते हुए बोल डाला कि आप जैसे लोग हमसे बदतमीजी करें क्या इसीलिए हम यहां खड़े हैं.

दोनों के बीच झगड़ते हुए 50 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

BJPMP & Inspector altercation: इस वीडियो में सांसद राजकुमार चाहर ने पुलिस इंस्पेक्टर से बीच से हटने के लिए कहा था, लेकिन इसी बीच दोनों में तकरार हो गई.

दरअसल आगरा के कागरौल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आए थे.

जनसभा से कुछ दूरी पर पुलिस अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी.

इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल भी वीआईपी ड्यूटी पर थे.

इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता अपने वाहनों को जनसभा की ओर ले जा रहे थे.

मौके पर तैनात इंस्पेक्टर उत्तम चंद पटेल ने उन्हें रोक दिया.

इसी बीच गाड़ी को लेकर विवाद की आशंका है.

राजकुमार चाहर आगरा ग्रामीण से सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

कार्यकर्ताओं ने फतेहपुरसीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर से कहा तो वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर से हटने के लिए कहा था.

इसी बात पर दोनों के बीच तीखी तकरार हो गई. दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई.

जब पुलिस इंस्पेक्टर के मिजाज बढ़ते गए तो सांसद ने पूछ लिया कि कौन सी पार्टी का कार्यकर्ता है तू?

इस पर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं कार्यकर्ता नहीं हूं पुलिस वाला हूं,

आप जैसे लोग हमसे बदतमीजी करें क्या इसीलिए हम यहां हैं.

बीजेपी सांसद और इंस्पेक्टर के बीच हुई बहस को लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है.

सांसद राजकुमार चाहर ने अपनी सफाई में कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आने में करीब 50 मिनट की देरी थी.

वहीं, पुलिस अधिकारी आयोजन स्थल से 800 मीटर पहले ही रोक रहे थे.

800 मीटर कार्यकर्ता पैदल कहां चलते.

ये बात पुलिस इंस्पेक्टर को नागवार गुजरी और वो मुझसे बहस करने लगा.

सपा मीडिया सेल ने ट्वीट किया, “बीजेपी सांसद और दारोगा के बीच तीखी बहस.

सांसद ने दारोगा से पूछा- तुम किस पार्टी से हो?

योगी जी, सुब्रत पाठक ने आपके पुलिसवालों को सरेआम थप्पड़ मारकर आपको चैलेंज दिया.

अब आपके एक और सांसद ने आपको फिर से चैलेंज दिया है.

आपके सांसद और विधायक रोजाना आपका अपमान कर रहे ,शर्म कीजिए.”

पहले कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और पार्टी के छह से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

मामला सदर कोतवाली इलाके का था.

मंडी चौकी प्रभारी ने सांसद सुब्रत पाठक पर मारपीट का आरोप लगाया था.

कन्नौज कोतवाली में धारा 147,148, 332, 353, 504, 506, 427, 225, अपराध कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.

इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक के बीच जमकर बयानबाजी भी हुई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here