WTC Final 2023 : तय नहीं है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, रोहित नहीं दोहराना चाहिए ये गलतियां

0
123
WTC Final 2023

WTC Final 2023 : भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.

टीम इंडिया 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर WTC फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी.

पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड

के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच में टीम चयन को लेकर उस समय कप्तान विराट कोहली को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

अब रोहित शर्मा को इन सभी गलतियों को ध्यान में रखते हुए मुकाबले में उतरना होगा.

WTC फाइनल के पहले संस्करण का फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर खेला गया था.

इस मैच में तेज गेंदबाजों के लिए माकूल हालात के बावजूद भारतीय टीम ने 2 स्पिन गेंदबाज खिलाने का फैसला किया.

टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ.

दूसरी तरफ कीवी टीम ने 4 तेज गेंदबाज शामिल किए थे,

जिसके दम पर वह इस गदा को जीतने में कामयाब रहे.

अब रोहित शर्मा ने भी इस अहम मुकाबले से पहले यह साफ कर दिया कि वह पिछली गलतियों को नहीं दोहराना चाहेंगे.

रोहित ने प्लेइंग 11 को लेकर अपने बयान में साफ किया कि वह मैच की सुबह पिच को देखने के बाद ही इसपर कुछ फैसला करेंगे.

पिच में काफी जल्दी-जल्दी बदलाव देखने को मिल रहा है और इसी कारण वह प्लेइंग 11 को लेकर अभी से कुछ तय नहीं करना चाहते.

भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों से नहीं जीता कोई आईसीसी खिताब

टीम इंडिया ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी.

इसके बाद से टीम इंडिया आईसीसी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.

रोहित से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें पता है कि टीम ने क्या जीता है

और क्या नहीं. यह सही चीज नहीं जिसको लेकर हम बार-बार बात करते हैं.

टीम के खिलाड़ी और मैनेजमेंट का ध्यान इस समय पूरी तरह से मैच पर है

ताकि अच्छा प्रदर्शन किया जा सके.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here