BSP सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म

0
143
BSP MP Afzal Ansari

नई दिल्ली: BSP MP Afzal Ansari:बसपा सांसद अफजाल अंसारी (BSP MP Afzal Ansari) की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, उनकी सदस्यता रद्द करने का यह फैसला बीते दिनों गैंगस्टर एक्ट में उन्हें हुई चार साल की सजा के बाद लिया गया है.

BSP MP Afzal Ansari की सदस्यता को 29 अप्रैल से रद्द किया गया है.

सदस्यता रद्द करने को लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से एक नोटिफिकेश भी जारी किया गया है.

गौरतलब है कि अफजाल अंसारी से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर

सूरत कोर्ट से आए फैसले के बाद इनकी सदस्यता को भी रद्द कर दी गई थी.

बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की सज़ा सुनाई गई थी.

5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी (BSP MP Afzal Ansari) को भी एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया गया था.

सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया था.

कोर्ट के इस फैसले के बाद सांसद अफजाल अंसारी को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था.

22 नवंबर 2005 को मुहम्मदाबाद पुलिस ने भांवरकोल में कृष्णानंद राय हत्याकांड

और वाराणसी में नंद किशोर रूंगटा के मामले को गैंग चार्ट में शामिल करते हुए

सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था.

इसके बाद से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर थे.

BSP MP Afzal Ansari: गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कुल 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.

चुनावी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया था.

इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल को आरोपी बनाया गया था.

दरअसल, अंसारी ब्रदर्स के प्रभाव वाली मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर 2002 में अफजाल अंसारी को हराकर कृष्णानंद राय ने जीत हासिल की थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here