Pawan Khera को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, SC ने दी राहत

0
130
Pawan khera

नई दिल्ली:Pawan Khera:कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की ओर से पीएम मोदी (PM Modi) पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस मामले को लेकर गुरुवार (23 फरवरी) को खूब हंगामा हुआ.

पवन खेड़ा (Pawan Khera) के खिलाफ असम, यूपी में केस दर्ज किए गए हैं.

इसी सिलसिले में असम पुलिस (Assam Police) ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया.

इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंचा.

इस मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच भी जोरदार बहस हुई.

पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर पवन खेड़ा को गुरुवाार को असम पुलिस ने,

दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.

खेड़ा उस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे थे.

असम पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने खेड़ा को दिल्ली-रायपुर की फ्लाइट से उतारा था.

सुबह 11.40 बजे दिल्ली-रायपुर इंडिगो की फ्लाइट में बोर्डिंग पूरी होने वाली थी

जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान से उतारने के लिए कहा गया था.

खेड़ा ने कहा कि उन्हें बताया गया कि उनके सामान पर गलत टैग लगाया गया है.

मुझे बताया गया कि एक डीसीपी [पुलिस उपायुक्त] मुझसे मिलेंगे.

Pawan Khera जब उतरे तो बाहर इंतजार कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उन्हें बताया कि वह शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं.

कांग्रेस नेताओं को पता चला कि पुलिस पीएम मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी को लेकर

असम में उनके खिलाफ दायर एक मामले के सिलसिले में खेड़ा को हिरासत में लेने के लिए वहां गई थी.

इसपर कांग्रेस नेताओं ने जोर देकर कहा कि वे दिल्ली पुलिस को गिरफ्तारी वारंट के बिना उन्हें ले जाने नहीं देंगे.

करीब 50 कांग्रेसी नेता खेड़ा को विमान से उतारने के खिलाफ धरने पर बैठ गए

और उड़ान को दो घंटे के लिए विलंबित कर दिया.

सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया.

सीआईएसएफ के जवानों की टुकड़ी को तैनात किया गया.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें असम पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था.

हम सिर्फ उनका (असम पुलिस) सहयोग कर रहे थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

खेड़ा के खिलाफ असम के हाफलोंग थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Pawan Khera ने हाल ही में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले व्यापारिक समूह से जुड़े विवाद को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री को ‘‘नरेंद्र गौतमदास मोदी’’ कहकर संबोधित किया था.

बीजेपी ने उन पर प्रधानमंत्री और उनके दिवंगत पिता का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है.

मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है. दामोदरदास, नरेंद्र मोदी के पिता थे.

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

दोपहर करीब 3 बजे मामले पर सुनवाई शुरू हुई.

चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि दिल्ली में सक्षम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर खेड़ा को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया जाये.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने पवन खेड़ा को जमानत दे दी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here